Connect with us

Jind

सफीदों में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

Published

on

विधायक महिपाल ढांडा ने ध्वजारोहण करके ली परेड की सलामी
सफीदों, (महाबीर मित्तल): सफीदों के रामलीला मैदान में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्यातिथि पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा ने ध्वजारोहण करके राष्ट्र ध्वज को सलामी दी। विधायक ने परेड की सलामी लेकर भव्य परेड का निरीक्षण किया। समारोह में वन विभाग, कृषि विभाग, पब्लिक हेल्थ, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास विभाग तथा शिक्षा विभाग की तरफ से झांकियां निकाली गई। वहीं पुलिस, एनसीसी व स्कूली बच्चों की टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया। स्कूली बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं, परेड, मार्च पास्ट व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाली टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं उपमंडल के गांव रामनगर निवासी खुशी पुत्री राजेंद्र को बीएससी मेडिकल से कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में टॉपर रहने पर प्रशासन की ओर से विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में विधायक महीपाल सिंह ढांडा ने कहा कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का अपना संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। भारत के संविधान को बनाने मे बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अहम योगदान रहा। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव, चन्द्र शेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया। आज का दिन उन शहीदों को नमन करने का दिन है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का भी अहम योगदान रहा। आज भी हरियाणा के नौजवान सेना में भर्ती होना अपनी शान समझते हैं। यही कारण है कि आज भारतीय सेना का हर 10वां जवान हरियाणा से हैं।


समारोह में एसडीएम सत्यवान मान, तहसीलदार अजय हुड्डा, डीएसपी आशीष कुमार, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट विजयपाल सिंह, भ्भाजपा प्रदेश सह-प्रवक्ता कर्मवीर सैनी, नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा, पूर्व विधायक कलीराम पटवारी, पूर्व विधायक रामफल कुंडू, समेत अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *