Connect with us

Jind

हवा सिंह भागखेड़ा बने सरपंच एसोसिएशन पिल्लूखेड़ा के अध्यक्ष

Published

on

दलबीर जामनी उपप्रधान तो जोगिंद्र भूरायण बने सचिव
सफीदों, (महाबीर मित्तल): पिल्लूखेड़ा ब्लॉक के सरपंचों की एक अहम बीडीपीओ पिल्लूखेड़ा कार्यालय प्रांगण में संपन्न हुई। इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य में सरपंच एसोसिएशन पिल्लूखेड़ा का गठन करना था। काफी विचार-विमर्श के बाद गांव भागखेड़ा के सरपंच हवा सिंह को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया। इसके अलावा दलबीर जामनी को उपप्रधान तथा जोगिंद्र भूरायण को सचिव नियुक्त किया गया। चुनी गई कार्यकारिणी का उपस्थित सरपंचों ने जोरदार स्वागत किया। नवनियुक्त प्रधान हवा सिंह ने अपने ख्चयन के लिए ब्लाक पिल्लूखेड़ा के सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा सरपंचों के हितों के लिए हमेशा संघर्षरत्त रहेंगे। उन्होंने सरकार द्वारा लागू की गई ई-टेंडरिंग व राईट-टू-रिकॉल की जोरदार भत्र्सना की। बता दें कि नवनियुक्त प्रधान हवा सिंह भागखेड़ा बैंकिंग क्षेत्र में मैनेजर के पद पर रह चुके है और सरपंच का चुनाव जीतकर अपनी राजनीतिक पारी शुरू की है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *