Jind
29 को मनाया जाएगा आचार्य बलदेव स्मृति दिवस

सफीदों, (महाबीर मित्तल): माता चन्नन देवी आर्य कन्या गुरूकुल पिल्लूखेड़ा मंडी व आर्य समाज सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी को गुरूकुल परिसर में आचार्य बलदेव के 9वें पावन स्मृति दिवस एवं महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर विशाल महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए गुरूकुल के प्रधान संजीव मुआना ने बताया कि इस समारोह में प्रात: विशाल हवन होगा और उसके बाद सुबह 10 बजे से सांय 1 बजे तक आर्य जगत के विद्वानों का उद्बोधन होगा। उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्यातिथि एमडीएच परिवार से महाशय राजीव गुलाटी व ज्योति गुलाटी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधा कृष्ण आर्य करेंगे। समारोह में आशीर्वाद आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के मंत्री उमेश शर्मा का मिलेगा तथा मुख्यवक्ता के तौर पर गुजरात के राज्यपाल के ओएसडी राजेंद्र वेदालंकार शामिल होंगे। इसके अलावा अति विशिष्टातिथि के रूप में पानीपत से रविंद्र अहलावत, इसराना से रामपाल जागलान व सिवाह (पानीपत) से रणदीप कादियान शिरकत करेंगे।