Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

Maharana Pratap Jayanti: आज देश उस महान योद्धा को श्रद्धा से याद कर रहा है जिसने अपने साहस और बलिदान से इतिहास में अमर स्थान बना लिया है। महाराणा प्रताप की जयंती पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है। उनके जीवन की कहानियां आज भी बच्चों की किताबों में प्रेरणा बनकर मौजूद हैं। जब भी देशभक्ति की बात होती है महाराणा प्रताप का नाम सबसे पहले लिया जाता है।
हल्दीघाटी की लड़ाई बना वीरता की मिसाल
महाराणा प्रताप की वीरता का सबसे बड़ा प्रमाण हल्दीघाटी का युद्ध है। इस युद्ध में उन्होंने अकबर की विशाल मुगल सेना का सामना किया था। उनके पास संसाधन कम थे फिर भी उन्होंने मातृभूमि के सम्मान के लिए हार नहीं मानी। चेतक जैसे वफादार घोड़े के साथ लड़े गए इस युद्ध की गाथा आज भी दिलों में जोश भर देती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया नमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराणा प्रताप की जयंती पर X प्लेटफॉर्म के जरिए पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि देश के अमर योद्धा महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर अनेकानेक नमन। मातृभूमि की गरिमा की रक्षा के लिए जो वीरता और साहस उन्होंने दिखाया वह आज भी देश के नौजवानों को प्रेरित करता है।
देश के अमर सेनानी महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उन्होंने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया था, वह आज भी हमारे वीर-वीरांगनाओं के लिए पथ-प्रदर्शक बना है। मां भारती को समर्पित उनका पराक्रमी जीवन देशवासियों को सदैव प्रेरित करता…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की श्रद्धांजलि
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें ‘हिंदू सूर्य’ कहा। उन्होंने लिखा कि मातृभूमि और धर्म के लिए दिया गया उनका बलिदान आज की और आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा प्रेरणा बना रहेगा।
'हिंदुआ सूर्य' भारत माता के महान सपूत, राष्ट्र नायक, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पावन जयंती के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
स्वदेश और स्वधर्म के लिए उनका त्याग और बलिदान वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए सदैव प्रेरणा बना रहेगा।
उनके… pic.twitter.com/CnFCl5786K
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 9, 2025
देशभक्ति की ज्वाला फिर हुई प्रज्वलित
हर वर्ष महाराणा प्रताप की जयंती देशभक्ति की उस भावना को फिर से जीवंत कर देती है जो उनके जीवन में झलकती थी। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक और आम जनता तक हर कोई उनके चरणों में श्रद्धा से नमन कर रहा है। उनके आदर्शों को अपनाने का यह दिन फिर से यह संदेश देता है कि मातृभूमि के लिए जीना और मरना ही सच्चा सम्मान है।