सत्यखबर, निसिंग (सोहन पोरिया) – गांव मंजूरा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 11 व 14 लड़कियों के मुकाबले खेले गए। जिसमें खंड के विभिन्न स्कूलों से पहुंची लड़कियों ने अलग अलग प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। शनिवार को देर सांय तक चले अंडर 11 व अंडर 14 लडक़ों के कबड्डी मुकाबलों में एमएनएम पब्लिक स्कूल जुंडला प्रथमे वे महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल औंगद दूसरे सथान पर रहा। जबकि खो- खो मुकाबलों में महर्षि वेदव्यास बस्तली की टीम अव्वल रही।
वहीं रविवार को अंडर 14 लड़कियों के कबड्डी मुकाबलों में मधुबन पब्लिक स्कूल कुचपुरा ने ग्लोरिस गोंदर को 32- 30 से हराया। अंडर 11 लडक़ों की टीम में संस्कृति स्कूल चिडाव प्रथम व गीता गुल्लरपुर दूसरे स्थान पर रही। जबकि लड़कियों के मुकाबलों में मधुबन कुचपुरा पहले व महर्षि वेदव्यास बस्तली ने दूसरा स्थान हासिल किया। डिस्कसथ्रो के अंडर 14 लड़कियों के मुकाबलों में ब्रह्मानंद पब्लिक स्कूल निसिंग की स्नेहा प्रथम व तान्या दूसरे स्थान पर रही। अंडर 14 सौ मीटर रेस में बीपीएस निसिंग की राखी चौहान प्रथम रही। जबकि अंडर 11 में इसी स्कूल की स्मृत कौर अव्वल रही। अंडर 14 दौ मीटर रेस में आरजू एमएनएम जुंडला व अंडर 11 में एसपीएस चिडाव की दिव्य प्रथम रही।
अंडर 14 मुकाबलों के समापने पर पहुंचे बीईओ राजीव बूटानी ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर डीपी सुलेंद्र हथलाना,संजय कमार, राकेश, संदीप राणा, जोगिंद्र, पीटीआई रमेश, सुशील, संजय, बिट्टू, ऋषिराम, सुभाष, संजीव, सुनीता, बहादुर व सुशीला कोच सहित अन्य मौजूद रहे।
https://guide.in.ua/business/679613/%D0%BA%D0%B5%D1%80%D0%B0%D0%BC%D0%B8%D1%87%D0%B5%D1%81%D0%BA%D0%B8%D0%B5-%D0%BE%D0%B1%D0%BE%D0%B3%D1%80%D0%B5%D0%B2%D0%B0%D1%82%D0%B5%D0%BB%D0%B8-%D1%82%D0%B5%D0%BF%D0%BB%D0%BE%D0%BA%D0%B5%D1%80%D0%B0%D0%BC%D0%B8%D0%BA-%D0%B8%D0%BD%D1%84%D1%80%D0%B0%D0%BA%D1%80%D0%B0%D1%81%D0%BD%D1%8B%D0%B5-%D0%BF%D0%B0%D0%BD%D0%B5%D0%BB%D0%B8-%D1%8D%D0%BB%D0%B5%D0%BA%D1%82%D1%80%D0%B8%D1%87%D0%B5%D1%81%D0%BA%D0%B8%D0%B5-%D0%BF%D0%BE%D0%BB%D0%BE%D1%82%D0%B5%D0%BD%D1%86%D0%B5%D1%81%D1%83%D1%88%D0%B8%D1%82%D0%B5%D0%BB%D0%B8-%D1%85%D0%B0%D1%80%D0%BA%D1%96%D0%B2
https://poltava.sq.com.ua/rus/news/novosti_partnerov/27.11.2021/keramiceskie_paneli_dlya_osnovnogo_ili_dopolnitelnogo_obogreva_v_ukraine
https://www.0522.ua/list/282162
https://www.0512.com.ua/list/349258
https://www.06274.com.ua/list/349260
https://www.0642.ua/list/343502
https://www.05366.com.ua/list/362267
https://www.0412.ua/list/362268
https://goloskarpat.info/rus/associated/60145e315508c/
https://www.0382.ua/list/349903
https://www.0552.ua/list/349261
Aluminium scrap collection Scrap aluminium life cycle analysis Metal recovery and repurposing