राष्‍ट्रीय

बचपन से खेलों में बच्चों को डालकर बनाएं मजबूत: सरपंच सुंदर लाल

सत्य खबर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

Make children strong by involving them in sports since childhood: Sarpanch Sundar Lal

भारतीय जनता पार्टी पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सरपंच सुंदर लाल यादव ने कहा कि बच्चों की बचपन से ही खेलों के प्रति रुचि बढ़ाएं। खेलों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शारीरिक रूप से बच्चे मजबूत होते हैं। यह बात उन्होंने कंगारू किड्स इंटरनेशनल स्कूल की वार्षिक स्पोट्र्स मीट में कही।
यादव ने कहा कि आज के समय में बच्चे प्राकृतिक रूप से खेलकूद से ज्यादा समय मोबाइल पर समय बिताते हैं। मोबाइल पर ही गेम खेलते हैं। यह ठीक है कि बच्चों को हर क्षेत्र में ट्रेंड होना चाहिए, लेकिन किसी भी चीज की लत बहुत बुरी होती है। मोबाइल से निकलने वाली रेडिएशन बच्चों को दिगामी रूप से कमजोर बनाती हैं। हम बच्चों को मोबाइल पर प्रतिभाशाली ना मनाकर सामान्य जीवन के कार्यों में मजबूत बनाएं। खेल सबसे बड़ा माध्यम है। स्कूल हो या घर हो, बच्चों की रुचि खेलों में बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि हमारे देश और प्रदेश में खेलों में भविष्य बनाया जा सकता है। बेहतर खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को हर स्तर पर सरकार, संस्थाएं सहायता करती हैं। खेलों में मेडल लाने वालों को सरकार मालामाल कर रही है। उन्होंने कहा कि मैदानी खेलों में मजबूत बनाकर हम अपनी अगली पीढिय़ों को बेहतर तैयार कर सकते हैं। खिलाड़ी हमारे देश की शान हैं। हम सबने देखा है कि हमारे युवा किस तरह से हमारे देश, प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। गुरुग्राम से भी अनेक बच्चों ने खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके नाम कमाया है।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

Also read: 424 पुलिस कमांडों पकड़ेगें हरियाणा में खतरनाक अपराधियों को

उन्होंने कंगारू किड्स स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वे समय-समय पर ऐसे खेलों के आयोजन कराते रहें। यह अच्छी बात है। बच्चे शुरू से ही खेल के मैदान में सक्रिय रहेंगे तो उन्हें मोबाइल के गेम जैसी लत से बाहर निकाला जा सकता है।

Make children strong by involving them in sports since childhood: Sarpanch Sundar Lal

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

Back to top button