हरियाणा

पुलिस वर्दी में वीडियो बना इंस्टाग्राम पर डालना महंगा पड़ा पुलिस ने 4 को किया गिरफतार

Making a video in police uniform and posting it on Instagram proved costly, police arrested 4

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : Gurugram Police के संज्ञान में सोशल मीडिया की मोनिटरिंग के दौरान इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही एक वीडियो आई जिसमें कुछ व्यक्तियों द्वारा पुलिस में ना होते हुए भी पुलिस की वर्दी पहनकर कपटपूर्ण/गैरकानून तरीके से पुलिस वर्दी में वीडियो शूट की गई और उस विडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पुलिस विभाग की छवि को खराब किया है। वायरल होने वाली वीडियो में 02 गाड़ियों में बैठे युवकों द्वारा खुद को कानून व प्रशासन से ऊपर प्रस्तुत किया है व पुलिस विभाग की छवि खराब करने की कोशिश की गयी है। जिसपर कड़ा संज्ञान लेते हुए पुलिस थाना मानेसर ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

निरीक्षक विरेन्द्र सिंह, प्रबंधक थाना मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में 04 आरोपियों को आज दिनांक 21.03.2024 को मानेसर से काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनकी पहचान संदीप यादव, सोनू यादव, विपिन व रितेश* के रूप में हुई है। पुलिस पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि चरखी दादरी का रहने वाला दीपक शर्मा नामक यूट्यूबर मानेसर आया था तथा उपरोक्त आरोपियों (जो सभी गुरुग्राम हैं) के साथ मिलकर पुलिस की वर्दी पहनकर उसने वीडियो बनाई तथा सोशल मीडिया पर अपलोड/पोस्ट कर दी।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई *02 गाड़ियां (थार व स्कॉर्पियो) भी बरामद की गई है। वहीं पुलिस टीम द्वारा अभियोग में वांछित आरोपी के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है, जिसे जल्दी ही अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया जाएगा। जांच अभी जारी है।

Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश
Haryana Crime: रोहतक के स्पा सेंटर में पुलिस की रेड, गुप्त सूचना से हुआ बड़े रैकेट का पर्दाफाश

Back to top button