राष्‍ट्रीय

Mallikarjun Kharge: छोटा हमला या बड़ी राजनीति! खरगे के एक वाक्य ने क्यों भड़का दिया पूरा राष्ट्र

Mallikarjun Kharge: कर्नाटक के विजयनगर में समर्पण संकल्प रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि पिछले महीने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत की कार्रवाई पाकिस्तान के खिलाफ एक छोटी सी लड़ाई जैसी रही। इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया।

बीजेपी ने बताया सेना का अपमान

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बी वाय विजयेंद्र ने खड़गे के बयान को गैरजिम्मेदाराना और सेना के शौर्य का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमारे जवानों की कुर्बानियों को कभी भी कम करके नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसकी सरकारें हमलों के बाद चुप्पी साध लेती थीं और कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती थीं।

सेना के मिशन सम्मान और बलिदान से जुड़े होते हैं

बीजेपी नेता ने कहा कि हमारी सेना की हर कार्रवाई सिर्फ जवाबी गोलीबारी नहीं होती बल्कि उसमें देश का सम्मान और शहीदों का खून शामिल होता है। उन्होंने खड़गे से कहा कि वे ऐसे शब्दों का चयन न करें जो सैनिकों की भावना को चोट पहुंचाए। देश को सेना की ताकत और नीयत पर पूरा भरोसा है।

खड़गे ने पीएम मोदी पर भी उठाए सवाल

मल्लिकार्जुन खड़गे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कश्मीर यात्रा 17 अप्रैल को तय थी लेकिन खुफिया एजेंसियों की चेतावनी के बाद वह चुपचाप रद्द कर दी गई। उन्होंने सवाल किया कि अगर सरकार को हमले की जानकारी थी तो जनता को क्यों नहीं बताया गया जिससे 26 लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

Karnataka News: जमानत मिलने के बाद आरोपियों की बेखौफ हरकत ने कानून व्यवस्था पर बढ़ाए सवाल! जानिए पूरा मामला
Karnataka News: जमानत मिलने के बाद आरोपियों की बेखौफ हरकत ने कानून व्यवस्था पर बढ़ाए सवाल

देश की सुरक्षा प्राथमिकता है राजनीति नहीं

खड़गे ने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब प्रधानमंत्री ने विदेशों में भारत का पक्ष रखने के लिए बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजने की बात कही तो हमें भरोसे में नहीं लिया गया। फिर भी देशहित में कांग्रेस ने इसका विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद सिर्फ देश की सुरक्षा है न कि राजनीतिक फायदा उठाना।

Back to top button