Manoj Bajpayee Birthday: 9 करोड़ का अपार्टमेंट और 170 करोड़ की दौलत – ऐसे बदली किस्मत मनोज बाजपेयी की

Manoj Bajpayee Birthday: मनोज बाजपेयी आज फिल्म इंडस्ट्री के उन सितारों में से हैं जिनकी अदाकारी लोगों के दिलों में बस चुकी है। लेकिन ये मुकाम उन्होंने बहुत ही कठिन रास्तों से तय किया है। एक बातचीत में उन्होंने खुद बताया कि जब वह दिल्ली में रहते थे तो इतनी तंगी थी कि उन्हें बरसाती पहनकर ही दिन-रात गुजारना पड़ता था। वह उस दौर को याद करते हुए आज भी कांप जाते हैं। उन्होंने बताया कि वह मुखर्जी नगर में रहते थे जहां बरसाती सस्ती होती थी और यही उनके पास एकमात्र सहारा थी। लेकिन गर्मी में वो आग बन जाती थी और सर्दी में बर्फ। उन्होंने कहा था कि “अगर बाहर 40 डिग्री है तो अंदर 45 जैसा लगता था। जैसे नर्क हो।”
मुंबई ने दिखाया असली संघर्ष
दिल्ली में दोस्तों के कारण उन्हें कभी भूखा नहीं सोना पड़ा। वह दिन में 18 घंटे काम करते थे और कोई न कोई उन्हें खाना दे देता था। लेकिन असली चुनौती तब शुरू हुई जब वह मुंबई पहुंचे। वहां किसी ने पूछने वाला भी नहीं था। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब वह पूरे दिन भूखे रहते थे और जब काम मांगने प्रोडक्शन हाउस जाते थे तो उन्हें बाहर निकाल दिया जाता था। उन्होंने कहा कि इस दौर ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा और शारीरिक रूप से कमजोर कर दिया। उस वक्त उनका आत्मविश्वास भी डगमगाने लगा था।
View this post on Instagram
आज हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक
मनोज बाजपेयी आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और एक लग्जरी जिंदगी जीते हैं। हाल ही में उन्होंने अपना एक अपार्टमेंट 9 करोड़ रुपये में बेचा था। खबरों के मुताबिक वह एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये तक की फीस लेते हैं। वहीं उनकी सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘द फैमिली मैन’ के लिए उन्होंने 20 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। रिपोर्ट्स की मानें तो आज उनकी कुल संपत्ति लगभग 170 करोड़ रुपये है।
सादगी और विनम्रता अब भी कायम
इतनी बड़ी सफलता और शोहरत के बावजूद मनोज आज भी बेहद सादगी से रहते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि “भगवान की कृपा से अब इतना है कि मेरी और मेरी पत्नी की बुढ़ापे की जिंदगी अच्छे से निकल जाएगी और मेरी बेटी की भी ज़िंदगी सेट हो जाएगी।” उनका यह बयान उनकी विनम्रता को साफ दर्शाता है। उन्होंने कभी अपने संघर्षों को भुलाया नहीं और आज भी अपने पुराने दिनों को याद करके प्रेरणा लेते हैं।