मनोरंजन

Manoj Bajpayee की ‘Bhaiyya Ji’ फ्लॉप हो गई, पहले हफ्ते में कितना कमाया

Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 3: Manoj Bajpayee की फिल्म Bhaiyya Ji सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और फिल्म की 3 दिनों की कमाई के आंकड़े भी आ गए हैं. फिल्म से फैंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन इसे जनता से मिले-जुले व्यूज मिल रहे हैं. इसका असर फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर भी देखने को मिल रहा है. लोगों को Manoj Bajpayee की एक्टिंग और उनका एक्शन तो पसंद आ रहा है लेकिन कई लोगों को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आ रही है. Bhaiyya Ji की कमाई के ताजा आंकड़े भी आ गए हैं.

पहले वीकेंड में कितनी हुई कमाई?

Saccanilk की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म भैयाजी ने 3 दिन में 5 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.35 करोड़ की कमाई की. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन इस फिल्म का कलेक्शन 1.90 करोड़ रहा। वीकेंड के हिसाब से यह कलेक्शन बहुत खास नहीं कहा जा सकता। क्योंकि फिल्म को लेकर काफी बज था और लोग इसके बारे में बात करते भी नजर आए. इसके अलावा, सिनेमाघरों में इस फिल्म का सामना करने वाली एकमात्र अन्य फिल्म राजकुमार राव की श्रीकांत थी जिसे रिलीज़ हुए 2 सप्ताह से अधिक समय हो चुका है। लेकिन इसके बावजूद Bhaiyya Ji मौके का ठीक से फायदा नहीं उठा पाए और जिस तरह के सितारे मिलने चाहिए थे वो नहीं मिल पाए।

Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया 'सनशाइन'
Shaheen Bhatt ने किया अपने रिलेशनशिप का खुलासा, फिटनेस कोच ईशान मेहरा को बताया ‘सनशाइन’

जान्हवी-राजकुमार राव से होगी टक्कर!

जान्हवी-राजकुमार राव से होगी टक्कर!

ऊपर से फिल्म का भविष्य भी खतरे में नजर आ रहा है. इसकी वजह है राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही। यह फिल्म तब रिलीज हो रही है जब आईपीएल खत्म हो चुका है और आने वाले दिनों में वर्ल्ड कप टी-20 भी शुरू होने वाला है. ऐसे में Bhaiyya Ji के लिए इस फिल्म के सामने टिक पाना मुश्किल होगा. इस लिहाज से आने वाले 4 दिन Bhaiyya Ji के लिए बेहद अहम साबित होंगे.

Dhanush: आग की लपटों में घिरी धनुष की ‘इडली कडई’, शूटिंग सेट पर मचा हड़कंप
Dhanush: आग की लपटों में घिरी धनुष की ‘इडली कडई’, शूटिंग सेट पर मचा हड़कंप

Back to top button