मनोरंजन

Manoj Kumar की पोती मुस्कान दिखती हैं हूबहू दादा जैसी, जानिए उनकी ग्लैमरस लाइफस्टाइल!

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Manoj Kumar का 87 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने 4 अप्रैल को तड़के 3:30 बजे कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। देशभक्ति से भरपूर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले ‘भारत कुमार’ ने सिनेमा को कई यादगार फिल्में दीं। उनकी विरासत को उनके परिवार ने संभाल रखा है, जिसमें उनकी पोती मुस्कान गोस्वामी ओहरी भी शामिल हैं। भले ही मुस्कान फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन वह किसी अभिनेत्री से कम नहीं लगतीं।

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

मुस्कान गोस्वामी ओहरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ साझा करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 27 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह अपने लाइफस्टाइल से जुड़ी रील्स पोस्ट करती हैं। मुस्कान को फैशन और ट्रैवल का काफी शौक है, जिसका अंदाजा उनके इंस्टाग्राम फीड को देखकर लगाया जा सकता है। वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल, हर लुक में उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है।

 

The Bhootni Review: संजय दत्त की मौजूदगी से संभली फिल्म, लेकिन मौनी रॉय की 'डरावनी' एक्टिंग फीकी
The Bhootni Review: संजय दत्त की मौजूदगी से संभली फिल्म, लेकिन मौनी रॉय की ‘डरावनी’ एक्टिंग फीकी
View this post on Instagram

 

A post shared by Muskaan Goswami Ohri (@muskaan.goswami)

शादी की तस्वीरें हुई थीं वायरल

मुस्कान ने चार साल पहले शादी की थी और उनकी शादी काफी चर्चा में रही थी। जून 2021 में उन्होंने बिजनेसमैन निखिल ओहरी से शादी की थी, जो कोरोना काल के दौरान सुर्खियों में रही। उनकी शादी की तस्वीरें किसी परीकथा जैसी लग रही थीं और उनके लहंगे की खूबसूरती ने लोगों का दिल जीत लिया था। गोल्डन, बेज़ और पिंक रंग के डिजाइनर लहंगे में वह किसी अभिनेत्री से कम नहीं लग रही थीं। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं।

सलमान खान की नई फिल्म: 'सिकंदर' के बाद आर्मी ऑफिसर की भूमिका में, जानिए क्यों है खास
सलमान खान की नई फिल्म: ‘सिकंदर’ के बाद आर्मी ऑफिसर की भूमिका में, जानिए क्यों है खास

फैशन इंडस्ट्री में बना रही हैं पहचान

मुस्कान फिल्मों से दूर रहकर खुद का फैशन ब्रांड चलाती हैं। उन्होंने विदेश से फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है और अब वह ‘Intrinsic’ नाम से अपना लग्जरी क्लोदिंग ब्रांड चलाती हैं, जिसमें फॉर्मल और कैजुअल स्टाइलिश कपड़े डिजाइन किए जाते हैं। कई फिल्मी सितारे भी उनके ब्रांड से कपड़े खरीदते हैं। इसके अलावा, मुस्कान एक सेंटेड कैंडल कंपनी भी चलाती हैं, जिसकी कैंडल्स गिफ्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं। बता दें कि मुस्कान, मनोज कुमार के छोटे बेटे विशाल गोस्वामी की बेटी हैं और लोग उनकी आंखों और मुस्कान को उनके दादा से मिलती-जुलती बताते हैं।

Back to top button