सत्य खबर सफीदों (विकास सैनी) :- कोविड-19 जैसी महामारी के चलते देश के सारे कार्यालय बंद हैं…लेकिन इसका ज्यादा असर हमारे देश के विद्यार्थियों पर हो रहा है…क्योंकि ये समय अगला सत्र शुरू होने का है…लेकिन इससे पहले विद्यार्थियों का रिजल्ट आना भी जरूरी है… जिसके लिए अध्यापकों को दसवीं कक्षा के पेपर के लिए शिक्षा विभाग द्वारा मार्किंग एट होम के निर्देश दिए गए हैं…
बता दें कि इसके लिए अध्यापकों को 21 अप्रैल तक का समय दिया गया है… जिसके लिए शिक्षा विभाग ने अध्यापकों को ईमेल और फोन पर सूचित किया है…तो इसी के तहत हर सब्जेक्ट के लिए 26 अध्यापक सफीदों पहुंचे…जिसमें ड्यूटी स्टाफ और रिजल्ट स्टाफ शामिल था.. BEO नरेश वर्मा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अध्यापकों को हैंडबैग दिए जिसमें छात्रों की आंसर शीट थी…
https://youtu.be/y2viNSmH7bo
बरहाल शिक्षा विभाग कोविड-19 से निपटने के साथ-साथ विद्यार्थियों के भविष्य का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं…..इसलिए हमारी अपील है आपसे घर पर रहें स्वस्थ रहें…
Aluminium recycling procedures Aluminium scrap material traceability Environmental metal disposal