ताजा समाचारहरियाणा

Masoom Sharma: हरियाणवी गायक मासूम शर्मा की मुश्किलें बढ़ीं, लाइव कॉन्सर्ट में पहुंची पुलिस

Masoom Sharma: हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा एक बार फिर मुश्किलों में है। दरअसल, गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा पर गाली ग़ौलज का आरोप लगा है।

Masoom Sharma: हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा एक बार फिर मुश्किलों में है। दरअसल, गुरुग्राम में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान हरियाणवीं गायक मासूम शर्मा पर गाली ग़ौलज का आरोप लगा है। इस मामले में केस दर्ज की मांग हुई है। दरअसल, मासूम शर्मा को अब सेल्फी लेने वाले फैन के साथ बदतमीजी करना और उसे गंदी गालियां देना भारी पड़ रहा है।

प्रवेश बाघोरिया नाम के फैन ने मंगलवार दोपहर पुलिस कमिश्नर को कंप्लेंट देकर हरियाणवी सिंगर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। इससे पहले उसने लाइव आकर मासूम शर्मा को खरी खोटी सुनाई थी।

Haryana News: हरियाणा के इन जिलों में दौड़ेगी मेट्रो, इन 5 जिलों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

अपनी शिकायत में प्रवेश उर्फ बॉबी बाघोरिया ने बताया कि 22 मार्च की रात 09:45 बजे वह सेक्टर 29 में आयोजित हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव कॉन्सर्ट में गया था। वह गायक मासूम शर्मा से मिलना चाहता था, जब वह मंच पर गया तो सुरक्षा कर्मियों ने उसे मासूम शर्मा से मिलने की अनुमति दे दी। इसके बाद वह मंच पर गया और मासूम शर्मा के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। लेकिन, गायक ने उसका मेरा कॉलर पकड़कर अपमानजनक तरीके से गाली-गलौज और गंदी भाषा का इस्तेमाल करके मंच से नीचे धकेलकर मेरे साथ शारीरिक रूप से मारपीट की।

मासूम शर्मा द्वारा स्टेज पर अपने एक फैन के साथ बदतमीजी, गला पकड़ना और हरियाणवीं भाषा की गंदी गंदी गालियां देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसको लेकर काफी फैन ने उन्हें ट्रोल भी किया था। हालांकि कॉन्सर्ट के वक्त हो यह बात आई गई हो गई, लेकिन बाद में जब वीडियो वायरल हुई तो प्रवेश के पास काफी कॉल आने लगे।

Most Expensive Expressway : ये है देश का सबसे मंहगा Expressway, जानिए किस गाड़ी पर लगता है कितना Toll?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button