हरियाणा

मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर फायरिंग के आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

Maturam accused of firing at Jalebi shop arrested after encounter

सत्य खबर, सोनीपत । हरियाणा के सोनीपत में बीती रात STF टीम और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। इसमें 2 बदमाशों को गोली लगने के बाद रोहतक पीजीआई ले जाया गया है। वहीं इनके तीसरे साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दूसरी तरफ गोहाना में 3 अन्य बदमाश भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इन सभी 6 बदमाशों का संबंध गोहाना में मातूराम हलवाई (जलेबी वाला) की दुकान पर हुई फायरिंग और 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने से है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली है।

जानकारी के अनुसार STF सोनीपत की टीम बीती रात को खरखौदा क्षेत्र में बरोणा रोड पर गश्त पर भी। टीम का नेतृत्व SI रामनिवास कर रहे थे। इसी दौरान टीम ने वहां से गुजर रही एक कार को रोकने का इशारा किया। STF का कहना है कि कार सवारों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस बदमाशों के पीछे लग गई।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

मुठभेड़ में दो युवकों हिसार के बालसमंद निवासी साजिद और फरीदाबाद के फरीदपुर निवासी सौरभ को गोली लगी है। इनके तीसरे साथी झज्जर के गांव जाखौदा निवासी जतिन को पुलिस ने काबू कर लिया। उसे और सौरभ को सीएचसी खरखौदा लाया गया। डॉक्टरों ने उनको रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये तीनों मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग मामले से जुड़े हैं।

साजिद के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और 9MM ग्लॉक मिला। पिस्तौल से 8 तो ग्लॉक से 5 जिंदा कारतूस मिले। उस पर 25 हजार का इनाम था। वहीं सौरभ से एक पिस्तौल व 7 कारतूस और जतिन से एक देसी पिस्तौल व 8 जिंदा कारतूस मिले। बरामद हथियारों की कीमत 4 लाख 90 हजार है। ये सभी होंडा सिटी कार में सवार थे।

दूसरी तरफ गोहाना गोलीकांड को लेकर बनी SIT ने 3 और बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सिकंदरपुर माजरा निवासी दीपक स्वामी, राम दिनेश उर्फ दिनेश और दीपिन निवासी सांघी रोहतक के तौर पर हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गोहाना में मातूराम की दुकान पर फायरिंग की साजिश झज्जर के गांव छपार के रोहित ने रची थी। तीनों की मुलाकात 20 जनवरी को रोहित से हुई थी।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

गिरफ्तार तीनों युवकों ने मातूराम की दुकान की रेकी की थी। इसके बाद वहां पर 21 जनवरी को वारदात की गई। पुलिस ने वारदात में प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है। पुलिस इनको आज कोर्ट में पेश करेगी। मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई वारदात के मामले में पुलिस पहले ही एक नाबालिग को गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए रोहतक के सुंडाना गांव निवासी सागर और हिसार के बालसमंद निवासी सज्जन उर्फ काला को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था।

Back to top button