ताजा समाचार

Mayawati ने तेजी से चंद्रशेखर को घेरा, कहा- BJP और Congress चुनाव लड़ रही हैं; ऐसी पार्टियों में ना जाएं…

Bijnor: BSP की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री Mayawati ने BJP, Congress व नगीना से चुनाव लड़ रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर पर जमकर हमला बोला।

उन्होंने चन्द्रशेखर पर BSP के वोट बैंक को बांटने के लिए संगठन बनाकर BJP और Congress द्वारा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया। कहा, ये पार्टियां और लोग आपको बांटकर चुनाव में BSP प्रत्याशियों को हराने के लिए खड़े हैं। उनका लक्ष्य जीतना नहीं है. ऐसी ही स्थिति नगीना सीट पर देखने को मिल रही है. ऐसी पार्टियों और लोगों को एक भी वोट न दें.

Mayawati ने बिजनौर और नगीना में जनसभाओं को संबोधित किया

Mayawati शुक्रवार को बिजनौर के नुमाइश मैदान में बिजनौर और नगीना लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रही थीं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि SP शासनकाल में हुए मुजफ्फरनगर दंगों में जाट समुदाय को परेशान किया गया था. ऐसा करने से आपसी नफरत पैदा हुई. अब हम एकता हासिल करेंगे.

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

अपने 29 मिनट के संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस तरह गलत नीतियों और कार्यों के कारण Congress ने केंद्र और राज्य में अपनी सरकार गंवाई, अब BJP भी उसी रास्ते पर चल रही है. इस बार अगर ईमानदारी से वोटिंग और काउंटिंग हुई तो BJP की सरकार दोबारा नहीं आने वाली है.

BJP पर साधा निशाना

Congress की तरह BJP ने भी केंद्रीय एजेंसियों का राजनीतिकरण कर दिया है. Mayawati ने कहा कि आज किसान परेशान हैं. हमने सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य बढ़ाया। कहा कि अब SP किस मुंह से वंचितों और पिछड़ों का वोट मांग रही है।

प्रमोशन में आरक्षण के बिल का विरोध SP ने ही किया था. अब आपको SP प्रत्याशियों की जमानत जब्त करानी है। BJP राज में धर्म की आड़ में अत्याचार हो रहा है। गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था खराब हो गई है। Mayawati ने कहा कि BJP का घोषणापत्र बेकार है.

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

Back to top button