ताजा समाचारहरियाणा

मानेसर निगम के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल यादव, दिल्ली की CM बनने पर रेखा गुप्ता को दी बधाई

नगर निगम मानेसर के लिए 26 संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुंदर लाल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

सत्य ख़बर ,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: नगर निगम मानेसर के लिए 26 संकल्प लेकर चुनाव मैदान में उतरे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुंदर लाल अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। सुबह से लेकर देर रात तक जनता के बीच रहकर अपना प्रचार करने के साथ मौजिज लोगों से व्यक्तिगत फीडबैक लेकर वे सभी समीकरणों पर चर्चा भी करते हैं।

उनका कहना है कि हमारी जीत पक्की है। अधिक वोटों से जीत करके इस जीत को ऐतिहासिक बनाना है। वहीं सरपंच ने दिल्ली में हरियाणा की बेटी रेखा गुप्ता को भाजपा द्वारा मुख्यमंत्री बनाए जाने पर आभार जताया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

गुरुवार को आपका बेटा-आपके द्वार जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत सुबह 7 बजे उन्होंने अपने चुनाव कार्यालय में बैठक की। वहां पर मिलने-जुलने वालों के साथ समय बिताया और चुनाव पर चर्चाएं की। इसके बाद वे सुबह 10 बजे मेवका के अंबेडकर भवन में पहुंचे और लोगों से वोटों की अपील की। इसके बाद एक के बाद एक उनके कार्यक्रम चलते रहे।

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

दूसरा कार्यक्रम झुंडसराय गांव की चौपाल में, फिर एससी चौपाल भांगरौला, चौपाल कांकरौला, बढ़ा गांव में ग्रामीणों के बीच जाकर उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास के लिए वोट मांगे।

शाम को सेक्टर-83 स्थित लाइफ स्टाइल होम्स सोसायटी, सेक्टर-78 स्थित मॉनसून ब्रिज सोसायटी और सेक्टर-90 स्थित डीएलएफ न्यू टाउन हाइट््स में लोगों के समक्ष विकास का एजेंडा रखा। हर जगह उन्होंने लोगों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला।

भाजपा से मेयर प्रत्याशी ने कहा कि मानेसर क्षेत्र के विकास के लिए उन्होंने पिछले कई साल तक मेहनत की है। लोगों की समस्याओं का समाधान कराने का काम किया है। भविष्य में मानेसर नगर निगम क्षेत्र में पीने का शुद्ध पानी मिले, पक्की गलियां हों, सीवरेज की लाइनें दुरुस्त हों, कूड़े का समाधान हो, गार्बेज टैक्स को हटाया जाएा। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए भी पर्याप्त प्रबंध होंगे।

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

स्ट्रीट लाइट, बेसहारा पशु, सडक़ें, स्ट्रीट वेंडिंग जोन, पार्किंग, बेहतर पार्क, ग्रीन बेल्ट, महिला और युवा, टोल प्लाजा, परिवहन सुविधा, हेल्प डेस्क, ओपन जिम, कम्यूनिटी सेंटर, सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी, बरसाती पानी की निकासी, फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से समस्याओं का समाधान, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल, भाई चारा समिति से क्षेत्र में भाईचारा कायम रखना, स्टेडियम का निर्माण व नगर निगम मानेसर के क्षेत्र में शमशान घाटों का निर्माण कराने पर पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि ये 26 वायदे नहीं उनके इरादे हैं। सभी इरादों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। सरपंच सुंदर लाल ने कहा कि हमारा मानेसर बहुत बड़ा औद्योगिक नगर है। यहां लाखों लोगों को रोजगार मिला हुआ है।

किसी को कंपनियों के अंदर तो किसी को बाहर रोजगार मिला है। क्षेत्र में हर किसी को हर सुविधा मुहैया कराई जाए, यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से मानेसर नगर निगम के मेयर बनकर वे रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराएंगे। नए काम जो भी होंगे, उन्हें तय समय में पूरा कराने पर काम होगा।

Back to top button