MBOSE Result 2025: मेघालय 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित टॉपर्स की लिस्ट देख आप रह जाएंगे दंग

MBOSE Result 2025: मेघालय बोर्ड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 5 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे घोषित कर दिया गया है। जो भी छात्र इस साल SSLC परीक्षा में शामिल हुए थे वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
ये हैं इस साल के टॉपर्स
इस साल लेशा अग्रवाल और अविला कैथरीन ने 582 अंक पाकर टॉप किया है। इसके बाद इवैंशन नोंग्रुम और पोरी पांडे ने 578 अंक और अनुष्मिता चौधरी सौरव पांडे और यूलोजीमिन रिलिन ने 576 अंक हासिल किए हैं। टॉपर्स की मेहनत वाकई सराहनीय है।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले छात्र mbose.in वेबसाइट पर जाएं। फिर होमपेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगिन डिटेल भरें और सबमिट करें। अब रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। छात्र इसे चेक करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।
परीक्षा की तारीख और समय
इस साल SSLC परीक्षा 10 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक राज्य भर में एक ही शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी। परीक्षा की शुरुआत इंग्लिश पेपर से हुई और अंतिम पेपर गणित का था।
पिछले साल का रिजल्ट कैसा था
साल 2024 में रिजल्ट 24 मई को घोषित किया गया था। उस समय कुल 55.80 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। कुल 54134 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 30208 छात्रों ने इसे पास किया था। लड़कों का पास प्रतिशत 78.06 और लड़कियों का 77.18 प्रतिशत था।