हरियाणा

MCG के Jt.Com. विजय यादव सफाई व्यवस्था का जायजा लेने शहर का दौरा किया 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त विजय यादव ने शनिवार को सदर बाजार सहित अन्य स्थानों का दौरा करके सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने बाजार के दुकानदारों से भी बातचीत की।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

शनिवार को श्री यादव सुबह के समय सदर बाजार पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वच्छता कर्मियों द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर ही दुकानदारों से भी बातचीत की तथा स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दुकानदार अपने यहां डस्टबिन रखे तथा डस्टबिन में ही दुकान का कचरा डाले। जब कचरा एकत्रित करने वाला कर्मचारी आए तो उसे ही अपना कचरा दें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता कर्मियों द्वारा सुबह बाजार खुलने से पूर्व बाजार की पर्याप्त सफाई सुनिश्चित की जा रही है, लेकिन कई बार देखने में आया है कि कुछ दुकानदार दुकानों की सफाई करने के बाद कचरे को दुकान के सामने सडक़ पर फैंक देते हैं। इससे सुबह के समय स्वच्छता कर्मियों द्वारा की गई सफाई फिर से खराब हो जाती है और बाजार गंदा हो जाता है। दुकानदार ऐसा ना करें तथा कचरे को हमेशा डस्टबिन में ही रखें। दुकान के बाहर कचरा डालने से वह हवा के साथ उडक़र आसपास के क्षेत्र में फैलकर उसे गंदा करता है। इसके बाद संयुक्त आयुक्त कार्टरपुरी स्थित सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंट पर भी पहुंचे तथा कर्मचारियों से कहा कि वे प्रतिदिन पहुंचने वाले कचरे को उसी दिन ही उठाकर बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट में भिजवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर उनके साथ स्वच्छता फील्ड इंचार्ज श्रीकांत शर्मा मौजूद रहे।

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button