ताजा समाचार

MCM शनि मंदिर मानेसर फिरनी का MLA ने किया शिलान्यास कहां सभी विधानसभा गांवो के मार्ग होंगे चमाचम

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

शनिवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक पटौदी सत्यप्रकाश जरावता ने शनि मंदिर नगर निगम मानेसर की फिरनी का लगभग 65 लाख रुपए की लागत से नारियल फोड़कर शिलान्यास किया । इस दौरान जरावता ने बताया कि पटौदी विधानसभा में मार्केटिंग बोर्ड के कुछ नए रास्ते व कुछ विशेष मुरम्मत वाले रास्तो के टेंडर लग चुके है व कुछ रास्तो के टेंडर 27 जून को खुल जाएँगे |
निम्न नए रास्तो के टेंडर लग चुके है व कार्य पूर्ण हो चूका है जोकि ‘डुम्मा पीडब्लूडी रोड से मुस्सेदुपुर सरहद रास्ता 59.71 लाख रुपए की लागत से 1.29 किलोमीटर, हक्दारपुर गाँव (कृष्णापुरी) से मेन डाडावास रोड रास्ता 62.45 लाख रुपए की लागत से 1.40 किलोमीटर, गुगाना से सती मंदिर रास्ता 51.73 लाख रुपए की लागत से 1.05 किलोमीटर, जनौला से घोषगढ़ रास्ता 172.62 लाख रुपए की लागत से 3.95 किलोमीटर, कारोला से लुहारी रास्ता 165.90 लाख रुपए की लागत से 3.80 किलोमीटर, महनियावास से मीरपुर रास्ता 94.20 लाख रुपए की लागत से 2.10 किलोमीटर, हेडाहेडी गाँव से लोकरा रोड रास्ता 46.10 लाख रुपए की लागत से 1.00 किलोमीटर, पटौदी से कारोला वाया स्वामियो की ढाणी खंडेवला व मह्चना रास्ता 513.34 लाख रुपए की लागत से 10.20 किलोमीटर’ रास्ते है तथा निम्न नए रास्तो के 27 जून को टेंडर खुल जाएँगे जोकि ‘तिरपडी से जटौला सीम रास्ता 42.94 लाख रुपए की लागत से 0.85 किलोमीटर, पालडी गाँव से पचपिरा मंदिर रास्ता 34.36 लाख रुपए की लागत से 0.72 किलोमीटर, कृषण पिकल्स से डाबोदा रोड 23.70 लाख रुपए की लागत से 0.25 किलोमीटर, तिरपड़ी गाँव में भीम सिंह के घर से राजकीय विद्यालय तक रास्ता 19.46 लाख रुपए की लागत से 0.25 किलोमीटर, गोरियावास गाँव से खानपुर सरहद (भीड़ा वाला रास्ता) 41.59 लाख रुपए की लागत से 0.95 किलोमीटर एवं सफेदानगर से हेडाहेडी रास्ता 26.21 लाख रुपए की लागत से 0.60 किलोमीटर’ रास्ते है |
निम्न रास्तो की विशेष मुरम्मत के कार्य पूर्ण हो चूका है जोकि जोड़ी से रामपुर रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 17.09 लाख रुपए की लागत से 1.00 किलोमीटर, रामनगर गाँव से गुरावडा रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 48.54 लाख रुपए की लागत से 3.70 किलोमीटर, खेडी सुल्तानपुर से गुगाना रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 36.41 लाख रुपए की लागत से 2.20 किलोमीटर, मिर्ज़ापुर गाँव से हैली मंडी पटौदी रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 52.19 लाख रुपए की लागत से 2.49 किलोमीटर’ है तथा निम्न विशेष मुरम्मत वाले रास्तो के टेंडर 27 जून को खुल जाएँगे जोकि ‘ बपास से बलेवा वाया नानुखुर्द रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 48.63 लाख रुपए की लागत से 3.75 किलोमीटर, ढाणी चित्रसैन से चैनपुरा पीएचसी भोडाकलाँ रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 32.07 लाख रुपए की लागत से 2.28 किलोमीटर, सिध्रावली से लोहचबका वाया पलासोली व दरापुर रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 97.99 लाख रुपए की लागत से 10.60 किलोमीटर, हेडा हेडी से छोटा भोडा वाया मुम्ताजपुर, बांसपदमका व तुर्कापुर रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 76.74 लाख रुपए की लागत से 6.91 किलोमीटर, बलेवा से ततारपुर वाया दौलताबाद कुणी व तेलपुरी रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 78.51 लाख रुपए की लागत से 6.56 किलोमीटर, खलीलपुर से महनियावास वाया घिलावास रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 26.71 लाख रुपए की लागत से 1.88 किलोमीटर, बलेवा से खलीलपुर रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 23.01 लाख रुपए की लागत से 1.30 किलोमीटर, ऊँचा माजरा से बांसपदमका रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 26.54 लाख रुपए की लागत से 1.55 किलोमीटर’ है |

वहीं निम्न रास्ते सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिए गए हैं, जोकी भोडाखुर्द से ढाणी नांगला रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 17.82 लाख रुपए की लागत से 1.01 किलोमीटर, जोड़ी कलां से घोषगढ़ रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 47.42 लाख रुपए की लागत से 3.15 किलोमीटर, जसात से मौजाबाद रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 39.69 लाख रुपए की लागत से 2.92 किलोमीटर, पटौदी से बस्तपुर वाया लोकरा व नानुकलां रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 112.13 लाख रुपए की लागत से 8.32 किलोमीटर, दौलताबाद से नानूखुर्द रास्ता विशेष मुरम्मत के लिए 9.47 लाख रूपए की लागत से 0.65 किलोमीटर ।

इस मौके पर राजेन्द्र चेयरमैन मानेसर, अजित पार्षद मानेसर, महेश पार्षद जमालपुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे |

Back to top button