NEW DELHI
कोरोना पर केंद्र ने राज्यों से कहा, प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें, आवश्यक निर्देश जारी करें

सत्य खबर, नई दिल्ली
भारत में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण (COVID-19) के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखा है. भल्ला ने कहा कि राज्यों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाए और किसी भी हाल में लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
अजय भल्ला ने मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में संबंधित अधिकारियों को बीमारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए.