Connect with us

Charkhi Dadri

बजट में रखा गया है हर वर्ग का ख्याल, प्रदेश को विकास के पथ पर आगे लेकर जाने वाला बजट : नैना चौटाला 

Published

on

सत्य खबर, चरखी दादरी

बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला ने वर्ष 2022-23 के लिए जारी किए बजट को प्रदेश हित का बजट बताते हुए कहा है कि इस प्रस्तावित बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। जिससे निश्चित तौर पर हरियाणा प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर होगा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दादरी जिलावासियों की बड़ी मांग पूरी करते हुए दादरी जिला में मेडिकल कॉलेज बनाने की घोषणा की है।

*पलवल को मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज की सौगात सराहनीय: दीपक मंगला *

इसके अलावा मेरे द्वारा बाढड़ा में शिक्षा के नए और बेहतर विकल्प उपलब्ध करवाने की सोच के साथ एक नर्सिंग कॉलेज की मांग मुख्यमंत्री मनोहर लाल से की थी, जिसे उन्होंने बजट में शामिल करके दादरी जिले को बड़ी सौगात देने का काम किया है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज बनने से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए अच्छे संसाधन प्राप्त होगे। विधायक नैना चौटाला ने बताया कि दादरी जिले में बड़ा खनन क्षेत्र है। इसके अलावा भी छोटे – बड़े अनेकों उद्योग यहां कार्यरत है। इसलिए यहां काम करने वाले श्रमिकों के लिए प्रदेश सरकार के श्रम विभाग द्वारा ईएसआई औषधालय खोलने की घोषणा करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हजारों श्रमिकों को बड़ा लाभ पहुंचाया है। विधायक नैना चौटाला ने कहा कि जिले में मौजूद पानी की कमी को पूरा करने के लिए लिफ्ट सिंचाई प्रणाली की पंपिंग मशीनरी की क्षमता में सुधारीकरण करने की घोषणा से मुख्यमंत्री द्वारा जिला वासियों को बड़ी राहत पहुंचाई गई है।

विधायक नैना सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस वर्ष नया प्रयोग किया है। आगामी चार दिन घोषित बजट का विधानसभा समितियां अध्यन करेंगी। जिससे हम क्षेत्र की बची हुई सभी जरूरी मांगों के लिए बजट जारी करवाने का प्रयास करेंगे, ताकि बाढड़ा व दादरी क्षेत्र विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो सकें।