Connect with us

uttar pradesh

बाप ने अपने बेटे-बहु और पोता-पोती को जला डाला,जानिए क्यों 

Published

on

सत्य खबर, आगरा

शराब के नशे में पिता ने कमरे में सो रहे अपने बेटे, बहु और मासूम पोता, पोती को कमरे में बंद कर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसके बाद फरार हो गया. कमरे में आग लगते देख चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाल कर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी की हालत गंभीर होने पर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. एसओ ताजगंज के कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. पड़ोसियों से पूछताछ की गई है.

जानकारी के मुताबिक, आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र अंतर्गत गांव तोरा निवासी कन्हैया का अपने पुत्र संदीप और बहू अर्चना से विवाद चल रहा था. इसके कारण आएदिन घर में झगड़ा होता था. रविवारल रात कन्हैया शराब के नशे में घर आया तो उसकी बहु से कहासुनी हो गई और बेटे ने भी उसकी तरफदारी कर दी. कन्हैया को यह बात बुरी लगी और उसने अपनी दो बेटियों व छोटे बेटे को डांटकर छत पर सोने भेज दिया. इसके बाद संदीप व उसका परिवार सोने चला गया. कन्हैया ने कमरे की कुंडी बाहर से बंद कर दरवाजे के नीचे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इसमें दो बच्चे 5 वर्ष का सिब्बू और 4 वर्ष की आरजू भी झुलस गई.कन्हैया के घर में उसके 5 भाई परिवार के साथ अपने-अपने हिस्से में रहते हैं. चीख-पुकार सुनकर सभी आ गए और तत्काल दरवाजा तोड़कर घर में रखे ड्रमों से पानी डालकर आग बुझाई. इसके बाद सबको बाहर निकालकर शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत बिगड़ने पर उन्हें जयपुर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया.

पंजाब : पेड़ काटने के बदले रिश्वत लेने वाले पूर्वमंत्री धर्मसोत गिरफ्तार 

 

फिलहाल, ग्रामीण मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. वहीं, कन्हैया अपनी बाइक लेकर फरार हो गया. 112 पीआरवी के सिपाहियों को घर में अलग-अलग जगह तीन 2 लीटर की बोतलों में पेट्रोल रखा मिला. इतनी ही बोतल उसने आग लगाने में इस्तेमाल की थीं. कन्हैया अपनी बाइक की टंकी भी काफी समय से फुल रखता था. घटना के बाद कोई उसका पीछा न करे इसके लिए उसने अपने भतीजे की बाइक का प्लग का तार तोड़ दिया था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए वह कई दिनों से ताना-बाना बुन रहा था. मौका मिलते ही कन्हैया ने घटना को अंजाम दे दिया.