Connect with us

Mewat

शिक्षक संघ मेवात ने एनजीओ द्वारा की जा रही भर्ती का विरोध कर एडीसी को सौंपा ज्ञापन 

Published

on

सत्य खबर, कमल कांत शर्मा, मेवात 

मेवात में पांच एनजीओ द्वारा की जा रही ठेके प्रथा पर 500 जेबीटी व 500 टीजीटी अध्यापकों की भर्ती के विरोध में प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपना विरोध दर्ज कराया और कड़े शब्दों में इस निजीकरण की निंदा की ।

शिक्षक संघ से उपप्रधान किशोर जावलिया ने बताया कि एनजीओ द्वारा मेवात में की जा रही भर्ती एक साफ तौर पर विभाग में निजीकरण का असर दिखाई दे रहा है और संघ इस भर्ती प्रक्रिया का विरोध जाहिर करता है वह विभाग को निजी हाथों में सौंपने की कड़ी निंदा करता है । वर्ष 2012 के बाद अब तक जेबीटी की कोई नई भर्ती नहीं निकाली गई है । जबकि वर्ष 2017 में नियुक्त अध्यापकों में काफी अध्यापक एड-होक पर कार्यरत है और वेटिंग के अध्यापक भी अभी नियमित नियुक्ति से वंचित है ।

सरकार तब तक इन अध्यापकों से भी काम ले सकती है । और साथ ही साथ जो अध्यापक हरियाणा कैडर से मेवात मे आने के लिए आवेदन किया है उनको जल्द नियुक्ती आदेश जारी करे । उन्होंने बताया कि सभी अध्यापकों ने गांधी पार्क में बैठक कर विरोध जताया और संघ के प्रतिनिधि मंडल ने अतिरिक्त उपायुक्त नूहं सुभिता ढाका को मांग पत्र सौंपा । प्रतिनिधिमंडल में सुधीर कुमार, सुरेश कुमार ,रेवती रमन जांगिड़ आदि अध्यापक उपस्थित रहे।