Bahadurgarh
हरियाणा : केएमपी पर ट्रक ने 14 मजदूरों को कुचला, 3 की मौत, 11 गंभीर घायल

सत्य खबर, बहादुगढ़
केएमपी पर बहादुरगढ़ शहर के अंदर वीरवार की सुबह सो रहे 14 मजदूरों को एक ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें 3 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पीजीआई रोहतक रैफर किया गया है। वहीं ट्रक भी मौके पर ही पलट गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, केएमपी पर आसौदा टोल के आसपास सड़क रिपेयरिंग का काम चल रहा है। देर रात तक मरम्मत का कार्य करने के बाद थक कर सभी 14 मजदूर सड़क किनारे अवरोधक लगाकर सो गए। सुबह करीब साढ़े 5 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। उसके बाद ट्रक मौके पर ही पलट गया।
अब गुरूग्राम के इस क्षेत्र से दिल्ली के इस क्षेत्र तक मेट्रो चलाने की तैयारी में सरकार
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया गया है। घायलों में से 10 को उपचार के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया है, जबकि एक घायल का इलाज बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। फिलहाल, पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।