Connect with us

Jhajjar

सोनाली फोगाट हत्याकांड में पकड़े गए आरोपी प्यादे, असली साजिशकर्ता तक पहुंचे पुलिस : अनुराग ढांडा

Published

on

AAP’s Jhajjar and Beri assembly workers’ conference

सत्य खबर, झज्जर

आम आदमी पार्टी की झज्जर व बेरी विधानसभा का कार्यकर्ता सम्मेलन शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता सम्मेलन में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा व  हरियाणा प्रदेश के संगठन मंत्री प्रवीण प्रभाकर गोड बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। आम आदमी पार्टी के मध्य जॉन अध्यक्ष अश्वनी देसवाल ने भी शिरकत की।

अनुराग ढांडा ने प्रेस से रूबरू होते हुए कहा कि हरियाणा की खट्टर सरकार ने 105 सरकारी  स्कूलों को बंद करने का फरमान जारी किया है।  आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उन स्कूलों के बाहर अध्यापकों व ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे हैं। हम एक भी स्कूल को बंद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार हरियाणा में बनेगी और इन सरकारी स्कूलों को अपग्रेड किया जाएगा। इनमें सुधार किया जाएगा और शिक्षा का स्तर भी सुधारा जाएगा। AAP’s Jhajjar and Beri assembly workers’ conference

 

उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली के शिक्षा मॉडल को लेकर अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स मे दिल्ली की शिक्षा नीति की चर्चा पूरे विश्व भर में हो रही है। बीजेपी की मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से डर गई है, और भारत के सबसे लोकप्रिय शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को परेशान कर रही है। AAP’s Jhajjar and Beri assembly workers’ conference

Also read:

*पंचतत्व में विलीन हुई सोनाली फोगट, बेटी और चचेरे भाई ने दी मुखाग्नि*

 

Also read:

*अरे लगता है आप तो बुरा मान गए…केजरीवाल और हिमंत के बीच ट्विटर पर छिड़ी वार*

 

Also read:

*लड़के ने किया प्यार का इजहार, छात्रा ने मना किया तो दिया खौफनाक वारदात को अंजाम*

 

आप के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने सोनाली फौगाट की मौत पर बोलते हुए कहा कि जिन दो लोगों के नाम उनकी हत्या को लेकर सामने आ रहे है वो सिर्फ प्यादे हैं, हत्या के असली साजिशकर्ता की पहचान होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या किसी साजिश के तहत हुई है, जिसके कुछ तथ्य भी अब सामने भी आए हैं, तो सीबीआई से उनकी जांच क्यों नहीं करवाई जा रही है।

 

उन्होंने कहा कि हाल फिलहाल आदमपुर में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम हुआ है, नेताओं ने पार्टी बदली है, राजनीतिक षड्यंत्र की बात कही जा रही है। सोनाली फौगाट हमेशा कहती थी कि उनका बहुत प्रभाव है, पार्टी में उनका टिकट कोई काट नही सकता है। ऐसे में क्या साजिश नही हो सकती है ? जांच होनी चाहिए उनकी मौत से किसको फायदा हो सकता था। उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की सीटिंग चीफ जस्टिस से जांच करवाने को मांग की।AAP’s Jhajjar and Beri assembly workers’ conference

 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हरियाणा में 2024 में आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। आप सबका योगदान राष्ट्रनिर्माण में बहुत महत्वपूर्ण है। भविष्य में आपके इस योगदान पर आने वाली पीढियां गर्वित महसूस करेंगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेन्दर नागल, हरीश कुमार, श्याम सिलाना, गौरव, नरेश वाल्मीकि, संदीप वाल्मीकि, सुनील मातनहेल, सोनू जहांगीरपुर, प्रदीप, हिम्मत भारद्वाज ,अजय तरूण ,भीम और अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।