Connect with us

Yamuna Nagar

स्वर्ण मंदिर: बच्ची की हत्या मामले में एक अन्य शख्स की एंट्री, जाने कैसे

Published

on

Golden Temple: Another person’s entry in the girl’s murder case

सत्य खबर, यमुनानगर

गोल्डन टेंपल परिसर में बच्ची की हत्या और शव मिलने के बाद सीसीटीवी में दिखी बच्ची की मां संदेह के घेरे में थी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था. इसी बीच जब मां पुलिस थाने में बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने उसे पहचान लिया. आखिरकार जब हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई तो बच्ची की हत्या का खुलासा हो गया. आरोप है कि मां ने ही पति के साथ झगड़े के चलते बच्ची की हत्या कर दी. शनिवार को आरोपी मां को यमुनानगर पुलिस पंजाब से अपने साथ लेकर आई.

Also read – तिरंगा हमारे देश की आन बान शान व हमारी जान से भी प्यारा है – ओमवीर सिंह पंवार

Also read – दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने बेचा अपना घर, क्यों बेचा जानने के लिए पढ़े ये खबर

इस घटना का सबसे सनसनीखेज खुलासा साथ में मौजूद हत्या की आरोपी महिला के बेटे ने किया. बताया जा रहा है कि बच्ची की हत्या का पूरा घटनाक्रम साथ में मौजूद उसके बेटे ने भी देखा. करीब 12 साल के बेटे ने बताया कि उसकी मां 9 अगस्त को उसे और उसकी बहन को लेकर यमुनानगर से पहले अंबाला गई. उसके बाद अमृतसर गुरुद्वारा पहुंचे. वहां उन्हे एक अंकल (अपरिचित शख्स) मिले, जो उसकी मां को पहले से जानते थे. उसकी ही गाड़ी में बैठकर हम लोग गुरुद्वारा पहुंचे.

 

बेटे के मताबिक वो 2 दिन तक गुरुद्वारे में ही रुके. 11 अगस्त को बहन ने उसे होटल में राखी बांधी. जिसके बाद उस अंकल (अपरिचित शख्स) और उसकी मां ने चुन्नी से गला दबाकर उसकी बहन की हत्या कर दी. बच्चे ने कहा कि बहन के गले में चुन्नी लगाकर एक तरफ से अंकल ने खींचा और दूसरी तरफ से उसकी मां ने. जब मैने पूछा मां क्या कर रही हो तो मां ने कहा कि बहन बहुत परेशान हो रही है.

 

थाने में पुलिस के सामने बच्चे ने बताया कि हत्या के बाद बहन का शव गुरुद्वारे में ही छोड़कर वो लोग बस से चंडीगढ़ आ गये. मनीमाजरा में उन्हे उनके रिश्तेदार मिले. जहां उसकी मां ने अपने रिश्तेदारों को बताया कि उसकी बहन गुम हो गई है. जिसके बाद उसकी मां अपने रिश्तेदारों को लेकर पुलिस थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई. बच्चे के बयान के मुताबिक बच्ची की हत्या में मां के अलावा एक और शख्स भी शामिल है.

 

 

डीएसपी हेडक्वार्टर कंवलजीत ने बताया- महिला पहले बराड़ा थाने गई थी जहां पुलिस ने कहा कि यमुनानगर का मामला है आप वहीं जाकर रिपोर्ट दर्ज कराओ. उसके बाद ये लोग राजपुरा थाने पहुंचे. लेकिन इससे पहले बच्ची का वीडियो वायरल हो चुका था. इसलिए पुलिस ने महिला को पहचान लिया. शक के आधार पर उसे थाने में रखा और पंजाब पुलिस ने यमुनानगर पुलिस को जानकारी दी. महिला के साथ एक और व्यक्ति का नाम आ रहा है. जो महिला के साथ था. अभी तक की पूछताछ में यही सामने आ रहा है कि बच्ची की हत्या गोल्डन टेंपल के होटल में ही की गई है. दूसरे आरोपी शख्स की तलाश की जा रही है. आरोपी महिला पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

 

 

 

हत्या की आरोपी महिला की ममेरी बहन प्रभनीत ने बताया कि यदि उन्हें पहले पता होता कि उसकी बहन ने अपनी बेटी की हत्या की है, तो वे खुद ही उसे पुलिस के हवाले कर देते. वो अपनी बेटी की गुमशुदगी का बहाना बनाकर उनके पास पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हे इस केस में जोड़ लिया है. पुलिस ने मेरी मां को भी हिरासत में लिया है. उसने बताया कि 9 अगस्त को उसके जीजा ने बहन को फोन करके घर से निकलने के लिए धमकाया था. जिसके बाद ये पूरी वारदात हुई है. वे हत्या के इस मामले में कुछ नहीं जानते.यमुनानगर के गांधीनगर एसएचओ सुभाष चंद ने जानकारी दी कि महिला के पति कुलविंदर ने शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी दो बच्चों के साथ बिना बताए घर से कहीं चली गई है. जिसके बाद आईपीसी की धारा 346 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई थी. महिला के पास मोबाइल ना होने के कारण उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं की जा सकी.

 

9 अगस्त कुलविंदर सिंह ने पुलिस स्टेशन आकर बताया कि न्यूज चैनल में उसकी बच्ची की हत्या की खबर आ रही है. जिसके बाद पुलिस ने न्यूज चैनल में फ्लैश हो रहे नंबर पर संपर्क किया. अमृतसर पुलिस ने पूरी घटना के बारे में यमुनानगर पुलिस को जानकारी दी. गांधीनगर पुलिस स्टेशन से सब इंस्पेक्टर प्रीतम सिंह असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मसरूफ और महिला हेड कांस्टेबल सहित कुल 3 लोगों की टीम अमृतसर के लिए रवाना हो गई.