Yamuna Nagar
हरियाणा:पिता को चांद पर जमीन खरीद कर दी बेटे ने

Haryana: Son bought father land on the moon

सत्य खबर , यमुनानगर
चांद पर जमीन खरीदना हर किसी का ख्वाब होता है. बहुत से लोग इसे पूरा भी कर रहे हैं. उन्हीं लोगों में शामिल है पांच साल पहले कनाडा गए हरियाणा के यमुनानगर जिले का एक बेटा जिसने अपने माता-पिता के नाम चांद पर तीन एकड़ का प्लॉट खरीदा है. अपने बेटे से हजारों मील दूर बैठे माता-पिता इतना बड़ा गिफ्ट पाकर फूले नहीं समा रहे हैं.
लगभग 5 साल पहले कनाडा गए आयुष अपने पिता से कहकर गया था कि वह उनके लिए कुछ ऐसा करेगा जिसे वो सोच भी नहीं सकते. कनाडा में जॉब कर रहे आयुष ने पांच सालों के भीतर ही कुछ ऐसा कर दिखाया जिसे देख उसके माता-पिता की आंखें फटी की फटी रह गई. आयुष ने कोरियर के माध्यम से अपने पिता के नाम चंद्रमा पर जमीन खरीद कर उसकी रजिस्ट्री भेज दी.कोरियर से आए चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज मिलते ही पहली नजर में तो सुभाष चंद्र और उनकी पत्नी रेखा को विश्वास नहीं हुआ. जब उन्होंने दोबारा दस्तावेज देखे तब जाकर उनका उन्हे ना सिर्फ विश्वास हुआ बल्कि बेटे पर बड़ा फक्र भी हुआ. सुभाष चंद्र ने बताया कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा इतना बड़ा तोहफा देगा.
Also read – कैश के साथ पकड़े गए 3 कांग्रेसी विधायकों के साथ हुआ अब यह काम
Also read – चीन: धरती पर गिरने वाला है चीन का रॉकेट
आयुष के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि चांद पर खरीदी गई 3 एकड़ जमीन के दस्तावेज घर पहुंचे तो उन्हे कुछ समझ नहीं आया लेकिन जैसे ही बेटे को फोन कर पूछा तो उसने बताया कि मैंने आपके लिए चांद पर 3 एकड़ जमीन खरीदी है ये उसी की रजिस्ट्री और बोर्डिंग पास है. सुभाष चंद्र ने बताया कि बेटे का यह गिफ्ट पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. यह हमारी सोच से परे है. इसे पाकर हम बेहद खुश हैं.सुभाष चंद्र ने बताया कि इस बात की जानकारी जैसे ही आस-पड़ोस के लोगों और रिश्तेदारों को हुई तब से उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि बेटे के इस सरप्राइज गिफ्ट से परिवार के भी लोग बेहद खुश हैं. वहीं सुभाष चंद्र की पत्नी रेखा ने बताया कि बेटे ने इतना बड़ा गिफ्ट दिया है हम सोच भी नहीं सकते थे. वहीं आयुष की मां रेखा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है कि बेटे ने चांद पर जमीन खरीद कर हमें गिफ्ट की है. रिश्तेदारों के बधाई के लिए फोन आ रहे हैं. जैसा बेटा हमारे पास है. भगवान ऐसा बेटा सबको दे.
कहते हैं ना कि शौक और गिफ्ट की कोई कीमत नहीं होती ऐसे ही चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन की कीमत तो नहीं पता लेकिन इतने बड़े सरप्राइज ने सुभाष चंद्र को हरियाणा का पहला ऐसा व्यक्ति बना दिया है जिसने चांद पर जाकर जमीन की रजिस्ट्री कराई है. नासा की तरफ से इसकी रजिस्ट्री कराई गई है. अब परिवार खुश है और आयुष के घर आने का इंतजार कर रहा है.