Connect with us

Palwal

ललित ने MBBS की परीक्षा में ली 28 वी रैंक, परिजनों में खुशी की लहर

Published

on

Lalit took 28th rank in MBBS exam

सत्य खबर, मुकेश बघेल, पलवल

एमबीबीएस के लिए नीट की परीक्षा में केसीएम वर्ल्ड स्कूल के 12 छात्रों ने 600 से अधिक अंक लेकर देश के सर्वश्रेष्ठ सरकारी मेडिकल कॉलेजों में अपना स्थान बना लिया है। इन छात्रों में ललित ने सर्वाधिक 675 अंक लेकर पूरे देश में 28 वीं (कैट रैंक) तथा 1248वीं (ऑल इंडिया रैंक) प्राप्त की है।

इस प्रकार ललित ने देश की सर्वोच्च मेडिकल शिक्षण संस्थान एम्स में अपना दाखिला सुनिश्चित कर लिया है। विद्यालय के कुल 12 विद्यार्थियों ने 600 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। अर्पित को 660, सागर को 649, यश को 635 ,नवीन को 629, नेहा को 627, स्नेहा को 621, समरीन को 620, रूबील को 618, अमित को 613, स्नेह लता को 611 व सिया को 607 अंक प्राप्त हुए हैं।

Also read;

*एक बार फिर दुनिया में छाए पानीपत के नीरज चोपड़ा, जानिए कैसे*

Also checkout:

https://satyakhabarviral.com/

 

Also read:

*सोनाली फोगाट के आखिरी गाने के बाद अब इस आखिरी फिल्म का पोस्टर हुआ है रिलीज*

 

Also read;

*इस एक बड़े फैसले से बदली थी कपिल शर्मा की जिंदगी*

 

यह सभी विद्यार्थी देश के विभिन्न सरकारी मेडिकल संस्थानों से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करेंगे इसके अलावा विद्यालय के 18 विद्यार्थियों ने 500 से 600 के बीच में अंक प्राप्त करके नीट की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है।

सभी सफल विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों का विद्यालय में स्वागत एवं सम्मान किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के मेडिकल संकाय के अनुभवी शिक्षकों सौरभ, सुरजीत, अमित गुप्ता , दीपांशु अभिषेक आनंद, बसंत कुमार, प्रेमवीर, विनय व नम्रता कुंडू की मेहनत, विद्यार्थियों के सतत प्रयास तथा अभिभावकों के विद्यालय पर दृढ़ विश्वास को दिया।

Also read:

*मंदिर के पास तंबाकू खाने पर युवक को धोना पड़ा जान से हाथ, जानिए पूरा मामला*

 

 

Also read:

*इस शख्स को मिलते हैं कुछ भी नहीं करने के पैसे, जानिए कैसे*

 

Also read:

*एसवाईएल पर सुखबीर बादल का सिद्दू मूसेवाला अंदाज़, जानिए कैसे*