Palwal
पलवल पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ट्रेस कर 21 मोबाईल बरामद

Palwal Police got a big success, traced 21 mobiles recovered
सत्य खबर, मुकेश बघेल,पलवल

पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार राजेश दुग्गल भा0पु0से0, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्ग दर्शन में कार्य करते हुये साईबर सैल प्रभारी प्रधान सिपाही विनोद कुमार एंव उनकी टीम ने माह अगस्त 2022 में लाखों रूप्यें की कीमत के 21 मोबाईल को ट्रेस करते हुये बरामद किया है जिन्हें श्री राजेश दुग्गल, आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा अपने कार्यालय में बुलाकर सम्मानपूर्वक उनके मालिको को सौंपा गया है।
बरामद मोबाईल एप्पल कंपनी सहित अलग-अलग कम्पनी के थे जिनकी कीमत 3.50 लाख /- रूप्ये है। खोये हुये मोबाईल पाकर मोबाईल मालिकों केे चेहेरे पर खुशी छलक पडी तथा उन्होनेें पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौपने पर पलवल पुलिस का आभार व्यक्त किया तथा पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा की।Palwal Police got a big success, traced 21 mobiles recovered
Also read:
*INS विक्रांत देश को समर्पित करते हुए पीएम मोदी ने कही यह बड़ी बात*
Also read:
*सिद्दू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, जानिए किसने दी*
Also read:
*गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई इस देश में चढ़ा पुलिस के हत्थे*
यहां बता दें कि पलवल पुलिस की साइबर सेल टीम ने राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल मार्गदर्शन मेंअथक प्रयासों के तहत कार्य करते हुए वर्ष 2022 मे अब तक ₹26.50 लाख से भी अधिक की कीमत के 150 मोबाइलों को भी बरामद किया जाकर उनके मालिकों को सौंपा जा चुका है Palwal Police got a big success, traced 21 mobiles recovered
पुलिस अधीक्षक पलवल ने साईबर सैल ईन्चार्ज विनोद कुमार वा उनकी टीम की कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें शाबाशी दी साथ ही प्रशस्ति पत्र इनाम देने की घोषणा की।Palwal Police got a big success, traced 21 mobiles recovered