हरियाणा

समीति कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर समाज की बैठक 24 को

सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के वार्ड नंबर दस स्थित पूर्व प्रधान सोमदत्त शर्मा के निवास पर भगवान परशुराम सेवा समीति की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर समाज के लोगों की ओर से एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता समीति के प्रधान कैलाश शर्मा ने की। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से समाज के कई लोग पहुंचे। जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी के पुनर्गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

बाद में 24 मार्च को समीति के प्रधान पद का चुनाव करवाने का फैसला लिया गया। प्रधान कैलाश शर्मा ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से भारी संख्या में पहुंचने की अपील करते हुए बताया कि प्रधान पद का चुनाव कस्बे के श्री सनातनर्ध शिव मंदिर प्रांगण में सुबह 11बजे किया जाऐगा। मौके पर तिलकराज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, महाबीर शर्मा, कृष्ण शर्मा, सतनारायण शर्मा, अशोक कुमार, सतप्रकाश व अश्विनीशर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button