हरियाणा

पटौदी विधानसभा के गांव भौडाकला में हुई महापंचायत की तैयारी को लेकर बैठक। 

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए
HBSE Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, अब मार्कशीट डाउनलोड करने का सबसे तेज़ तरीका जानिए

पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव भौडाकला के सरकारी स्कूल मे पंचायत बुजुर्ग राजबीर चौहान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें लगभग दो सौ लोगों ने भाग लिया। मंच संचालन कर रहे पूर्व सरपंच यदुवेंदर गोगली ने महा पंचायत की तैयारी की सफलता के लिए सुझाव मांगे। सुझाव देने वालों में मास्टर महेन्द्र पाल, मनवीर सिंह, केशव चौहान, रतन सिंह, लक्ष्मण चौहान, बिल्लू चौहान, पवन भौड़ा, रविन्द्र मास्टर’ राजेश चौहान बब्बू, उदय चौहान और अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए। गांव भौड़ा कला में युवाओं ने महा पंचायत में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी ली तो बुजुर्गों ने महा पंचायत को शांती पूर्वक सभ्यता के साथ संपन्न बनाने के लिए सुझाव रखे। मनवीर सरपंच ने कहा कि महा पंचायत को हर लहजे से सफल बनाने के लिए हम कृत संकल्प हैं और बिलासपुर हाईवे पर सबसे विकराल समस्या का समाधान होने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर युवा नरेश फौजी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र में भाजपा की सरकार है और हमारा विधायक भी भाजपा से हैं, लेकिन पटौदी के सबसे बड़े गांव भौड़ा कला की अनदेखी हो रही है। वहीं हरीश सैनी ने कहा कि क्षेत्र में एक नही अनेको समस्याएँ हैं परंतु बिलासपुर हाईवे पर निर्माणाधीन फ्लाई ओवर ने स्थानीय लोगों को ही नही अपितु देश के कोने कोने से आने जाने वाले सभी वाहन चालकों को अत्यंत परेशान कर रखा है। हाईवे पर जाम से सभी लोगों के काम धंधे तक प्रभावित हैं और जा में फंसे बहुत लोगों की जान तक जा चुकी लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगती है। गांव भौड़ा कला में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त को प्रात: 9 बजे हजारों की संख्या में लोगों का भारी हूजूम प्रशासन व सरकार की नींद खोलने बिलासपुर हाईवे पर महापंचायत करने जा रहा है। इस महा पंचायत की खबर से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं और प्रशासन महा पंचायत की मांगे 48 घंटे में पूरी करने की बात कह चुका है लेकिन इस महा विकराल समस्या से आजिज लोगों ने आश्वासन नही समाधान करने की मांग को लेकर महापंचायत करेंगे।

Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
Punjab and Haryana High Court: अर्धसैनिक बलों में बीमारी से रिटायरमेंट पर भी मिलेगा पेंशन का हक – हाई कोर्ट का बड़ा फैसला

Back to top button