Mithun Chakraborty की मांग ने मचाई हलचल! क्या बंगाल में लगेगा राष्ट्रपति शासन?

बॉलीवुड अभिनेता Mithun Chakraborty ने पश्चिम बंगाल की बिगड़ती हालात को देखते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य में निष्पक्ष चुनाव करवाना अब लगभग नामुमकिन हो गया है। इसके लिए उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अपील की है कि सेना को राज्य में तैनात किया जाए।
सेना तैनाती का समय और कारण
मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि चुनाव की तारीखों की घोषणा से लेकर नतीजों के एक महीने बाद तक राज्य में सेना की उपस्थिति अनिवार्य है। उनका मानना है कि सेना की मौजूदगी में ही राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो सकते हैं। अन्यथा हालात और बिगड़ सकते हैं।
Watch: BJP leader and actor Mithun Chakraborty on the imposition of President's Rule in Bengal says, "I’ve requested many times, and I’m still requesting the Home Minister. At the very least, please deploy the military inside for two months during the elections. If they are… pic.twitter.com/x64pF7j9Mi
— IANS (@ians_india) April 19, 2025
बीजेपी के पक्ष में नतीजों का खतरा
मिथुन ने यह भी कहा कि अगर चुनाव परिणाम भाजपा के पक्ष में आए तो सड़कों पर और हिंसा देखने को मिल सकती है। इस संभावित खतरे को देखते हुए उन्होंने सेना की मौजूदगी को बेहद जरूरी बताया है। उनका कहना है कि बिना सुरक्षा के यह स्थिति बेकाबू हो सकती है।
हिंसा की शुरुआत और घटनाएं
पश्चिम बंगाल में वक्फ संशोधन कानून पास होने के बाद से ही हिंसा की शुरुआत हो गई थी। 8 अप्रैल से लेकर 12 अप्रैल तक शमशेरगंज सुई धूलियां और जंगीपुर जैसे इलाकों में पथराव और आगजनी की घटनाएं सामने आईं। इन हिंसक घटनाओं में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है।
स्थिति पर कड़ा कदम जरूरी
राज्य में बढ़ती हिंसा को देखते हुए अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या केंद्र सरकार राष्ट्रपति शासन लगाने का विचार करेगी। मिथुन चक्रवर्ती जैसी हस्ती द्वारा बार बार यह मांग करना बताता है कि हालात सामान्य नहीं हैं। चुनावी माहौल में सुरक्षा सुनिश्चित करना अब सबसे बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए।