ताजा समाचार

20 से ज्यादा पार्षद, सरपंच व नंबरदारों के साथ बीजेपी, जेजेपी व इनेलो को छोड़कर करीब 50 नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस 

सत्य खबर चंडीगढ़, 8 दिसंबरःMore than 20 councilors, sarpanchs and numberdars along with around 50 leaders, except BJP, JJP and INLD, joined Congress.

अन्य दलों को छोड़कर नेताओं के हरियाणा कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी है। आज चंडीगढ़ आवास पर इसी कड़ी में अब 20 से ज्यादा पार्षद, सरपंच व नंबरदारों समेत बीजेपी, जेजेपी और इनेलो छोड़कर करीब 50 नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा है। सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के अध्यक्षता में पार्टी के सदस्यता ग्रहण की।

Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?
Punjab News: रात के सन्नाटे में गूंजे धमाके जलंधर गांव में दहशत का माहौल! क्या जालंधर अब सुरक्षित नहीं?

सभी नेताओं का स्वागत करते हुए हुड्डा ने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, कांग्रेस लगातार मजबूत होती जा रही है। जनता, नेता व कार्यकर्ताओं का बीजेपी-जेजेपी व अन्य दलों से पूरी तरह मोह भंग हो चुका है। सभी लोग कांग्रेस की नीतियों में भरोसा जता रहे हैं। चौ. उदयभान ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन का असर प्रदेश की राजनीति पर स्पष्ट देखा जा सकता है। आज विरोधी दलों के नेता व कार्यकर्ता भी कांग्रेस की सरकार बनने की बात मान रहे हैं। पार्टी के पक्ष में चल रही बदलाव की यह लहर चुनाव तक सुनामी में बदल जाएगी।

 

कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में आशीष गोदारा बीजेपी (जिला पार्षद,हिसार), बीजेपी से दो बार के पार्षद नीरज राणा (वार्ड नंबर 20, यमुनानगर), रणबीर काजल पूर्व किसान यूनियन उपाध्यक्ष, यमुनानगर (INLD), दीपक सेठी (INLD), धर्मबीर सिंह, पूर्व HSA अध्यक्ष PU चंडीगढ़, राजकिशन स्टोंडी जिला पार्षद (करनाल), विक्रमजीत सिंह चौहान (एमसी, घरौंडा), प्रदीप बैनिवाल (ब्लॉक समिति सदस्य), सुकरमपाल (ब्लॉक समीति मेंबर), सोमबीर प्रजापत गडवाली (ब्लॉक समिति मेंबर जुलाना), साधुराम (सरपंच, झाझड़िया), रामधन (सरपंच, अग्रोईया), हरदीप (सरपंच, छोड़पुर), पवन ढांडा (सरपंच, खरींडवा), मेवासिंह(सरपंच,बुड़ाक), दीपक सरपंच राजगढ़ (जुलाना), सुशील सरपंच गड़वाली (जुलाना), प्रवीन कुमार (पूर्व एमसी, हिसार), रणबीर(पूर्व सरपंच, सुण्डावास), विजय कृष्ण (उपाध्यक्ष भीम आर्मी, हरियाणा), जीतू सिंह (पूर्व जिला उपाध्यक्ष भीम आर्मी फरीदाबाद), अनिल कुमार (जिला सचिव, भीम आर्मी), , समुंदर सिंह सैनिक प्रकोष्ठ (भाजपा) हल्का जुलाना, बलमत नंबरदार, बलजीत नंबरदार(खारिया) शामिल रहे।

Also Read: लारेंस बिश्नोई गैंग के हरियाणा के दो शूटर गिरफ्तार,पूर्व विधायक के घर पर चलाई थी गोलियां

Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल
Punjab News: बठिंडा एयरफोर्स स्टेशन के पास धमाका रेड अलर्ट में बदला शहर! गांवों में छाया डर का माहौल

इनके अलावा विजेन्द्र ज्याणी, मुकेश भाम्भू, रमेश शीला, विकास बैनिवास (खारिया), अनूप कस्वां (खारिया), राजेश गोयल, मान सिंह सिवल, श्रवण डोभी, अनुप ज्याणी, रामेश्वर सिवल, मुकेश धायल (खारिया), रामकुमार भादु, दलबीर भादु, रतन सिंह नैन, मांगेराम सहारण, मांगेराम भाम्भू, राकेश छिम्पा, जयप्रकाश गोदारा, कृष्ण भारी, रामूर्ति भारी, राजेंद्र जांगड़ा, कृष्ण जांगड़ा, सुमेर बेरड़, सुरेश जास्त, रणधीर सेकट्री( बालसमंद), पवन गढ़वाल, गुरदयाल सिंह चंडीगढ़, राजेंद्र सिवल, रणधीर डोभी, सुरेन्द्र सिवल, चरण सिंह ज्याणी, कृष्ण भाम्भू डोभी, विक्रम भाखर, सुखबीर कुकणा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

Back to top button