सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :
मध्यप्रदेश के दतिया में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े किसी ने फायरिंग कर दी। दरअसल अघोषित बिजली कटौती, महंगाई, बेरोजगारी, पानी और किसानों की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जनआक्रोश रैली निकाली थी, जिसमे एमपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी भी शामिल हुए।
कांग्रेस की जन आक्रोश रैली के बाद गुरुवार शाम 5 बजे एसपी दफ्तर के सामने फायरिंग की वारदात हुई । पुलिस को मौके पर खून के निशान और कुछ गाड़ियों के कांच टूटे हुए नजर मिले हैं। वही पुलिस ने एक संदिग्ध रायफल और इसके अलावा 2-3 लोगों को भी पकड़ा है। जिनसे पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। बता दे की घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर फायर की आवाज सुनाई दे रही है।
पुलिस के अनुसार रैली के दौरान रोहित गुर्जर और परविंद गुर्जर के बीच डीजे आगे-पीछे करने को लेकर विवाद हुआ था। रोहित गुर्जर डीजे आगे जबकि परविंद गुर्जर डीजे पीछे करने का कह रहा था। रोहित गुर्जर, रामू गुर्जर गुट का है। वहीं, परविंद दूसरे गुट का है।
मामले की जानकारी लगते ही कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती कोतवाली थाने पहुंचे। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी यहां पहुंचे। पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद में गोली चली है। वहीं युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राघवेंद्र गुर्जर उर्फ रामू गुर्जर ने कहा कि हजारों लोगों के सामने मुझ पर जानलेवा हमला किया गया। ये मेरी जान लेना चाहते हैं। मेरे राजनीतिक विरोधियों ने उन्हें आगे किया हुआ है।
कांग्रेस नेता राघवेंद्र गुर्जर ने कहा- बचाव में जब मेरा भाई हथियार लेकर गाड़ी से बाहर निकला तो उस पर गोली चला दी। गनीमत रही कि मेरा भाई मेरे साथ था, वरना मुझे तो इन्होंने गोली मार ही दी थी। पुलिस वाले जिसे लेकर गए वो तो मेरा भाई है, उसने बचाव में गोली चलाई थी। उसे गोली भी लगी है।