ताजा समाचार

MP : आम नागरिक ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े अफसर भी आ रहे साइबर ठगो के झांसे में !

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

देशभर में जहां एक तरफ साइबर ठगो के हौसले बुलंद हो रहे है। वहीं मध्यप्रदेश में भी साइबर ठगी से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे है. यहां ठग आम नागरिक ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े अफसरों को भी निशाना बना रहे हैं। ताज़ा मामला जबलपुर का है। जहां ठगो ने जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना के नाम पर उनके एक रिश्तेदार से 25000 रुपए की ठगी कर डाली. ठग ने साइबरफ्रॉड करते हुए वाट्सऐप पर कलेक्टर दीपक की फोटो लगाई। फिर कई रिश्तेदारों को मैसेज किया। झांसे में आकर एक रिश्तेदान ने 25 हजार ट्रांसफर कर दिए।

Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?
Manish Sisodia का PM मोदी से तीखा सवाल—आखिर क्यों हुआ पाकिस्तान से अचानक संघर्षविराम?

मामले की जानकारी लगते ही कलेक्टर ने साइबर सेल में शिकायत करते हुए फर्जी फेसबुक आईडी तुरंत ब्लॉक कर आरोपी की तलाश करने के लिए साइबर सेल को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने अपनी फेसबुक आईडी पर फेक लिखते हुए कहा है कि अज्ञात नंबर से उनकी प्रोफाइल पिक लगाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है। जिससे लोगों को धोखा हो रहा है। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि इन नंबरों का कलेक्टर जबलपुर से कोई संबंध नहीं है। नंबर पूरी तरह से फर्जी हैं। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि ऐसे फर्जी संदेशों को नजरअंदाज करें और तत्काल ब्लॉक कर दें।

IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें
IPL 2025 new schedule: नए शेड्यूल ने बदला खेल का नक्शा! फाइनल की तारीख ने बढ़ाई धड़कनें

Back to top button