गुरुग्राम में नगर निगम ने किया इकोथॉन कार्यक्रम आयोजित, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम में नगर निगम द्वारा स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर इकोथॉन नामक एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने तथा पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिया गया।
इस मौके पर नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि गुरुग्राम की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में युद्ध स्तर पर लगातार कार्य जारी है। पिछले दो माह में स्वच्छता टीमों ने दिन-रात जुटकर शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का कार्य किया है। इसके तहत सडक़ों, गलियों, ग्रीन बैल्ट, खाली प्लाटों, गार्बेज वनेबल प्वाइंटों तथा सेकेंडरी कचरा कलेक्शन प्वाइंटों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा अब प्रतिदिन नियमित सफाई की स्थिति में गुरुग्राम पहुंच गया है। पिछले दो माह के दौरान निगम क्षेत्र में काफी समय से पड़े लीगेसी कचरे को उठाकर बंधवाड़ी कचरा निस्तारण प्लांट में भिजवाया जा चुका है तथा अब प्रतिदिन आने वाले कचरे को उसी दिन उठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बंधवाड़ी में प्रतिदिन कचरे का निस्तारण लगातार जारी है तथा दिसंबर माह के अंत तक वहां पड़े पूरे कचरे का निस्तारण सुनिश्चित कर लिया जाएगा। निगमायुक्त ने यह भी बताया कि डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं।
इकोथॉन में विभिन्न शहरों से आए ठोस कचरा प्रबंधन एक्सपर्ट ने अपने विचार रखे तथा उनके शहरों में कचरा प्रबंधन एवं सफाई व्यवस्था के लिए अपनाई जा रही कार्यप्रणाली की जानकारी सांझा की। एक्सपर्ट ने बताया कि बेहतर कचरा प्रबंधन के लिए सबसे जरूरी व पहला कदम कचरे को अलग-अलग करना है। प्राथमिक स्तर पर ही गीले, सूखे, घरेलू हानिकारक, ई-वेस्ट, मेडिकल वेस्ट आदि को अलग-अलग किया जाना चाहिए। नगर निगम इस बारे में एक विशेष अभियान चलाकर नागरिकों को प्रेरित करे तथा नागरिकों की भी यह जिम्मेदारी है कि वे अपने घर से ही कचरे को अलग-अलग करके रखें। जब कचरा लेने वाला कर्मचारी आए तो उसे अलग-अलग ही कचरा सौंपेंं। इससे कचरा प्रबंधन बेहतर होगा तथा गुरुग्राम स्वच्छ, सुंदर व बेहतर शहर बनेगा। इसके अलावा, कार्यक्रम में ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 में बल्क वेस्ट जनरेटरों के लिए निर्धारित की गई जिम्मेदारियों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि बल्क वेस्ट जनरेटर अपने यहा उत्पन्न होने वाले कचरे को अपने परिसर में ही निस्तारित करे। इकोथॉन में शामिल हुए एक्सपर्ट में साहस जीरो वेस्ट की फाऊंडर विलमा रोडरिग्स, नगर निगम इंदौर के कार्यकारी अभियंता सुमित अस्थाना, आईआईटी भुवनेश्वर के असिस्टैंट प्रोफेसर मोहित सोमानी तथा नगर निगम रोहतक के एसडब्ल्यूएम एक्सपर्ट अर्विन भाटिया शामिल हुए। इनके अलावा, गुरुग्राम से इन्वायरमेंट एक्सपर्ट वैशाली राणा तथा रिटायर्ड आईएसएस अधिकारी डा. सुधीर कृष्णा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. बलप्रीत सिंह व डा. सुभिता ढ़ाका, संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार, प्रदीप कुमार, अखिलेश यादव व सुमन भांखड़ तथा डीआरओ विजय यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
वहीं गुरुग्राम में ठोस कचरा पर्यावरण आवश्यकता कार्यक्रम (स्वीप) के दौरान सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में अपनी भूमिका निभाने वाले तथा कार्य को सही ढ़ंग से निष्पादित करने वाले 40 स्वच्छता सैनिकों को सम्मानित किया गया।
इकोथॉन कार्यक्रम के दौरान प्रसिद्ध कवियों ने अपनी क्रांतिकारी, हास्य, व्यंग्य रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम में शमा बांध दिया। इसके साथ ही उन्होंने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी, विनीत चौहान, अनिल अग्रवंशी, पदमिनी शर्मा व आलोक भांडोरिया ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।