राष्‍ट्रीय

योगी बाबा के राज में हत्याएं : नहीं चलेगा हिस्ट्रीशीटर बेटे समेत गिरफ्तार

Murders under Yogi Baba’s rule: History-sheeter arrested along with son will not do

सत्य खबर, लखनऊ । लखनऊ के ट्रिपल मर्डर केस को अंजाम देने वाले आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. शुक्रवार को मलिहाबाद थाना इलाके के रहमतनगर गांव में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. इसमें आरोपी ने पति-पत्नी और उनके बेटे की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी.

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जमीनी विवाद में मुनीर, फरहीन और उसके बेटे हंजला की हत्या की गई थी. इसमें मृतका फरहीन के चाचा लल्‍लन, उसके बेटे फराज और अन्‍‍‍य पर हत्या का आरोप है. इनके बीच विवादित जमीन को लेकर एक मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा था. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को परिवार के कुछ लोग थार गाड़ी से पहुंचे थे और उन्‍होंने जमीन मामले को लेकर कहासुनी की थी.

कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि एक पक्ष ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया था. इसी गोलीकांड में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि तीसरे ने अस्‍पताल में दम तोड़ दिया था. इसके बाद से आरोपी पिता पुत्र फरार चल रहे थे. यह गोलीकांड मृतक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक तीन बीघा जमीन को लेकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था.

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी लल्लन सिंह हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ 24 से अधिक केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. उसकी उम्र 70 साल हो चुकी है. वह 1980 के दशक का बड़ा बदमाश है. उस दौर में वह घोड़े से चलता था और खुद को गब्बर सिंह कहलाना पसंद करता था. अब पुलिस ने आरोपी लल्लन खान और उसके बेटे फराज को गिरफ्तार कर लिया है.

Back to top button