ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री OP चौटाला के नाम पर बनेगा म्यूजियम, रखी जाएगी ये चीजें

Omprakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की स्मृति में उनके नाम पर म्यूजियम बनाया जाएगा। यह म्यूजियम सिरसा की जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में बनेगा और इसकी आधारशिला उपराष्ट्रपति जगदीप रखेंगे।

Omprakash Chautala: हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की स्मृति में उनके नाम पर म्यूजियम बनाया जाएगा। यह म्यूजियम सिरसा की जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में बनेगा और इसकी आधारशिला उपराष्ट्रपति जगदीप रखेंगे।

जानकारी के मुताबिक, इस म्यूजियम में ओमप्रकाश चौटाला के जीवन से जुड़ी सभी वस्तुओं को रखा जाएगा, ताकि भावी पीढ़ी को पूर्व सीएम चौटाला के जीवन से प्रेरणा मिल सके।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

खबरों की मानें, तो उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज यानी 5 मार्च को ओढां के माता हरकी देवी कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद सिरसा पहुंचेंगे और यहां धनखड़ जननायक देवीलाल विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को डिग्रियां देंगे। इसके साथ ही म्यूजियम की आधारशिला रखेंगे।

वहीं अभय चौटाला ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शिक्षा में पिछड़े सिरसा जिला में चौधरी देवीलाल और चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने शिक्षा की अलख जगाने का काम किया है। सिरसा के पन्नीवाला मोटा में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया तो ओढां में उनकी दादी माता हरकी देवी के नाम पर महाविद्यालय का निर्माण करवाया गया है। सिरसा में दादा चौधरी देवीलाल की याद में यूनिवर्सिटी स्थापित की गई तो विद्यापीठ नाम से एक आधुनिक संस्थान बनवाया है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button