हरियाणा

अपनी गाय-भैंस को जरूर पिलाये ये चीज, रोजाना देगी बाल्टी भर दूध 

अगर आप भी एक पशुपालक है और अपने पशु का दूध उत्पादन बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो पिलाने के बाद आपका पशु पहले से ज्यादा दूध देने लगेगा।

 

अगर आप भी एक पशुपालक है और अपने पशु का दूध उत्पादन बढ़ाना चाहते है तो आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताएंगे जो पिलाने के बाद आपका पशु पहले से ज्यादा दूध देने लगेगा।

स्वस्थ पशुओं के लिए पोषक आहार जरूरी है। डॉ. आनंद सिंह के अनुसार, सरसों का तेल पशुओं को भरपूर ऊर्जा देता है। जो पशुओं का दूध उत्पादन बढ़ाता है। जिससे पशु खूब दूध देता है।

Jind: भाभी की हत्या करने वाला देवर गिरफ्तार, इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
Haryana: घरेलू विवाद ने लिया खून का रूप, हुकुम चंद का कबूलनामा- ‘मैं गुस्से में था’

भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन से किसान अच्छा मुनाफा कमाते हैं, लेकिन पशुओं की सही देखभाल न होने से दूध उत्पादन प्रभावित होता है। हर जगह दूध, दही, पनीर और घी जैसे उत्पादों की मांग अधिक है, इसलिए पशुओं का स्वस्थ रहना भी बेहद आवश्यक है।

 

इसलिए स्वस्थ पशुओं के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार जरूरी है। सरसों के तेल में वसा होती है, जो पशुओं को तुरंत ऊर्जा प्रदान करती है। पशुपालन वैज्ञानिक डॉ. आनंद सिंह के अनुसार, गर्मी में लू से बचाने या ठंड में गर्माहट के लिए 100-200 ML तेल जरूर दें।

Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री
Haryana: विनय नरवाल के पिता का बयान आया सामने, बोले- शांति की बात तभी जब पाकिस्तान बंद करे आतंक की फैक्ट्री

 

बीमार या कमजोर पशुओं को यह तेल देने से वे जल्दी ठीक होते हैं। रोजाना तेल न दें और 200 ML से अधिक मात्रा से बचें। गैस की समस्या में 400-500 ML दिया जा सकता है। आपको बता दें कि सरसों का तेल पाचन तंत्र सुधारकर दूध उत्पादन बढ़ाता है।

Back to top button