ताजा समाचार

Nasir Hussain: iPhone 12 बना दो साल की बर्बादी की वजह अब लौटे मैदान में Nasir Hussain

Nasir Hussain: बांग्लादेश के ऑलराउंडर नासिर हुसैन ने दो साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी की है उन्होंने ढाका प्रीमियर डिवीजन लीग में रुपगंज टाइगर्स क्रिकेट क्लब की ओर से मैच खेला यह मुकाबला गाजी ग्रुप क्रिकेटर्स के खिलाफ था और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सात अप्रैल से उनके खेलने की अनुमति दे दी है

iPhone 12 बना बैन की वजह

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार नासिर हुसैन को अबू धाबी टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार कोड का उल्लंघन करने पर दो साल का बैन लगा था वह उस समय पुणे डेविल्स फ्रेंचाइज़ी के साथ जुड़े हुए थे उन्होंने एक iPhone 12 गिफ्ट में लिया था जिसकी कीमत 750 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा थी

नासिर ने स्वीकार किए सारे आरोप

आईसीसी ने उन पर आरोप लगाया था कि उन्होंने भ्रष्टाचार अधिकारी को उस गिफ्ट की जानकारी नहीं दी थी साथ ही यह भी आरोप था कि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उन्हें यह गिफ्ट किससे मिला और जांच में सहयोग नहीं किया नासिर ने सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है

Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट
Haryana Crime News: सोनीपत में पुलिस पर उठे सवाल! DSP बनकर युवक से मारपीट और लूट

Nasir Hussain: iPhone 12 बना दो साल की बर्बादी की वजह अब लौटे मैदान में Nasir Hussain

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड

नासिर हुसैन ने बांग्लादेश की टीम के लिए टेस्ट वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है उन्होंने टेस्ट में 1044 रन वनडे में 1281 रन और टी20 में 370 रन बनाए हैं उनके नाम कुल मिलाकर तीनों फॉर्मेट में दो शतक दर्ज हैं और वह आखिरी बार 2018 में बांग्लादेश की टीम के लिए खेले थे

 वापसी के साथ फिर से चर्चा में नासिर

अब जब नासिर हुसैन ने दोबारा क्रिकेट में कदम रखा है तो उनका करियर फिर से चर्चा में आ गया है वापसी के बाद उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

Back to top button