हरियाणा

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसंबर को आपसी सहमति से होगा केसों का निपटान: रमेश चन्द्र 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसंबर को गुरुग्राम न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!
Haryana में युद्ध के हालात, ड्रोन और मिसाइल हमलों को लेकर तगड़ी तैयारियां!

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव रमेश चंद्र ने बताया कि शनिवार 14 दिसंबर को गुरुग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्राधिकरण चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुभाष मैहला की ओर से न्यायिक अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।

उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति का विवाद न्यायालय में लंबे समय से लंबित है तो वह लोक अदालत के माध्यम से उसका निस्तारण करवा सकता है। लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति से सौहार्दपूर्ण वातावरण में विवाद का निपटारा किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक लोन से संबंधित मामले, मोटर एक्सीडेंट, विभिन्न जनसेवा से संबंधित विभाग जैसे बिजली वितरण निगम, एमसीजी, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी के साथ बिलों को लेकर चल रहे विवाद, फौजदारी, रेवेन्यू, वैवाहिक विवाद आदि मामलों का निपटारा किया जाता है।

सीजेएम रमेश चंद्र ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में ना तो किसी पक्ष की हार होती है और ना ही किसी की जीत। यहां आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है। लोक अदालत के फैसले की आगे कोई अपील नहीं होती, इसे अंतिम निर्णय माना जाता है।

Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?
Haryana News: हरियाणा में मिसाइल गिरने से दहशत, क्या यह पाकिस्तान का नया हमला था?

Back to top button