ताजा समाचार

इस दिन से है नवरात्रि, जानिए इनमें क्या शुभ क्या अशुभ

सत्य खबर, नई दिल्ली ।                                                    हिंदू धर्म में नवरात्रि के 9 दिनों का विशेष धार्मिक महत्व होता है. वैसे तो साल में चार बार नवरात्रि पड़ती हैं, जिसमें पहले चैत्र नवरात्रि और दूसरा शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जिसका समापन 17 अप्रैल को होगा. चैत्र नवरात्रि के दौरान ज्योतिष शास्त्र द्वारा बताए गए कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है, वरना कहा जाता है कि पूजा और व्रत का पुण्य का फल प्राप्त नहीं होता है.

ज्योतिषाचार्य देव नारायण शर्मा बताते हैं कि चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल से शुरू होगी जिससे इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. नवरात्रि के दौरान लोग जीवन में सुख-समृद्धि पाने के लिए और दुर्गा माता को प्रसन्न करने के लिए बहुत से उपाय भी करते हैं. ऐसे में नवरात्रि के नियमों के अलावा इस दौरन कुछ चीजों को खरीदने से भी मनाही की जाती है. नवरात्रि के नौ दिनों तक कुछ चीजों की खरीदारी करना शुभ नहीं माना जाता है. आइए विस्तार से जानते हैं कि इस दौरान क्या क्या नहीं खरीदना चाहिए.

लोहे का सामान न खरीदें

नवरात्रि के दौरान लोहे के सामान की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ऐसा कहा जाता है नवरात्रि के दौरान लोहे का खरीदने से घर में धन-धान्य का कमी होने लगती है और परिवार को आर्थिक तंगी का करना पड़ सकता है.

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

न खरीदें काला कपड़ा

चैत्र नवरात्रि के दौरान भूलकर भी काले रंग के कपड़े की खरीदारी नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि में काला कपड़ा खरीदना अशुभ माना जाता है और साथ ही काला कपड़ा पहनना भी नहीं चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि काले कपड़े पहनने से नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है जिससे सफलता नहीं मिलती और बिगड़े हुए काम बनने लग जाते हैं. ऐसे में नवरात्रि के दिनों में काले कपड़े खरीदने से बचें.

इलेक्ट्रॉनिक न खरीदें 

ज्योतिष के मुताबिक चैत्र नवरात्रि के 9 दिनों तक किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से कुंडली में स्थित ग्रहों का बुरा प्रभाव पड़ता है और ग्रह दोष भी हो सकते हैं. ऐसे में नवरात्रि के दौरान इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने से बचना चाहिए.

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

चावल न खरीदें 

नवरात्रि के दौरान चावल खरीदना अशुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि चावल खरीदने से नवरात्रि में मिलने वाले पुण्य नष्ट हो जाते हैं. इसलिए अगर आपको चावल खरीदने हैं तो नवरात्रि से पहले और नवरात्रि के बाद चावल खरीद सकते हैं.

Back to top button