गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की आवश्यकता – श्रीकांत जाधव
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के जींद रोड़ स्थित श्री गौशाला का एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने दौरा किया। इस मौके पर हरियाणा गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग व कुलबीर खर्ब विशेष रूप से उपस्थित थे। श्री गौशाला पहुंचने पर यहां के अध्यक्ष शिवचरण कंसल ने अतिथियों को स्वागत किया। श्रीकांत जाधव ने गौशाला में गौवंश के रहने और खाने पीने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और इस गौशाला में तैयार किए जा रहे गौउत्पादों के बारे में भी जानकारी हासिल की। गौशाला में दौरे के दौरान श्रीकांत जाधव ने गऊओं को ग्रास व गुड़ खिलाया और यहां की व्यवस्थाओं पर संतोष जारी जाहिर करते हुए गौशाला कमेटी की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
गौसेवा आयोग के सदस्य श्रवण कुमार गर्ग ने उनको बताया कि इस गौशाला को अत्याधुनिक तरीके से संचालित किया जा रहा है। यहां पर गौ के दूध से घी, गोबर से लकड़ी व जैविक खाद तथा गौमूत्र से अर्क तैयार किया जा रहा है और भविष्य में यहां पर गोबर गैस प्लांट, सौलर, गौ फिनायल बनाने की परियोजना लगाने का लक्ष्य है। इस गौशाला में गऊओं की नस्ल सुधार पर विशेषतौर पर कार्य चल रहा है। अपने संबोधन में श्रीकांत यादव ने कहा कि गौ संवर्धन के लिए सरकार तो अपना काम कर रही है लेकिन इस पुनित कार्य में हर नागरिक को अपनी भूमिका निभानी होगी। गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास करने की आवश्यकता है और इसके लिए जरूरी है कि गौशालाओं में गौ उत्पाद तैयार किए जाएं।
इससे गौशालाओं की आमदनी बढ़ेगी और गौउत्पदों का सदुपयोग भी हो सकेगा। उन्होंने गौशालाओं में गाय की नस्ल सुधार पर भी विशेष तौर पर जोर देते हुए कहा कि गाय का धार्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक व चिकित्सीय महत्व भी है। गुणवत्ता के मामले में गाय के दूध व उससे बनने वाले उत्पादों का कोई मुकाबला नहीं हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से गौशाला कोषाध्यक्ष पवन सिंगला, कैलाश चंद गुप्ता, पार्षद अखिल गुप्ता, देवेंद्र गर्ग, सुरेंद्र मित्तल, सतीश शर्मा, दीपक गर्ग, मदन गोयल सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।