ताजा समाचार

एमपी में शिवराज की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे नए सीएम

New CM will continue all the schemes of Shivraj in MP

सत्य खबर/ नई दिल्ली: जब से मोहन यादव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं सुनने को मिल रही हैं. खासकर शिवराज की लाडली बहना योजना को लेकर सवाल उठ रहे हैं. मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत में इस योजना का बड़ा योगदान माना जा रहा है. हालांकि, मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र में राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण में लाडली ब्राह्मण समेत शिवराज सरकार की अन्य योजनाओं का कोई जिक्र नहीं था.

संबोधन में ‘लाडली ब्राह्मण’ का कोई जिक्र नहीं

मध्य प्रदेश की नवनिर्वाचित विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान लाडली ब्राह्मण योजना का कोई जिक्र नहीं हुआ. अपने संबोधन के दौरान राज्यपाल ने केंद्र सरकार की योजनाएं ही गिनाईं. उन्होंने मध्य प्रदेश को मोदी के विजन के अनुरूप बनाने की बात कही थी. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की योजनाओं को लेकर सवाल उठने लगे.
कुछ लोगों ने कहा कि राज्य की महिलाओं को अब इस योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा.
इसे लेकर विधानसभा में कांग्रेस सदस्यों ने भी राज्य सरकार पर हमला बोला.

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

शिवराज की सभी योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी

इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में पिछली सरकार की योजनाओं को लेकर वर्तमान सरकार का रुख पूरी तरह से स्पष्ट कर दिया है. भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय द्वारा विधानसभा में पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार पिछली सरकार की सभी योजनाओं को जारी रखेगी.

महिलाओं को मिलेगा ‘लाडली ब्राह्मण’ का लाभ

उन्होंने कहा कि इन योजनाओं में बहुचर्चित लाडली ब्राह्मण योजना भी शामिल है, जिसका लाभ प्रदेश की महिलाएं उठा रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली ब्राह्मण योजना के तहत राज्य की महिलाओं के खाते में तय तिथि पर पैसे ट्रांसफर किये जायेंगे.
मुख्यमंत्री ने यह सफाई तब दी जब पार्टियों ने इस योजना को लेकर मुद्दा उठाया. जब विपक्षी नेता उमंग सिंघार ने खास तौर पर ‘लाडली ब्राह्मण’ योजना के बारे में पूछा तो यादव ने साफ कहा कि पिछली सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रमुख योजना ‘लाडली ब्राह्मण’ योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1,250 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी ने इस राशि को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3,000 रुपये करने का वादा किया था.

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

मोदी की गारंटी जरूर लागू होगी

चर्चा की शुरुआत करते हुए सत्ता पक्ष के कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र सिर्फ संकल्प पत्र नहीं बल्कि मोदी की गारंटी है. राज्य सरकार इसे हर हाल में पूरा करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह की सरकार में पता ही नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क. राज्य में 60,000 किलोमीटर सड़कें टूट गईं. भाजपा सरकार द्वारा इस दिशा में किये गये ठोस प्रयासों के बाद आज प्रदेश में पांच लाख किलोमीटर से अधिक चमचमाती सड़कें हैं, जिससे यातायात की समस्या समाप्त हो गयी है।

Back to top button