ताजा समाचारहरियाणा

New Expressway : यहां बनेंगे देश के 10 नए टॉप एक्सप्रेसवे, विदेशों जैसी होगी रोड कनेक्टिविटी

New Expressway : देश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्टिव मोड में है। पिछले कुछ सालों में देश में सड़क ढांचे में सुधार हुआ है।

New Expressway : देश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्टिव मोड में है। पिछले कुछ सालों में देश में सड़क ढांचे में सुधार हुआ है। इससे सरकारी शहरी क्षेत्रों को छोटे शहरों को जोड़ने की कोशिश की जा रही है। इस जगह 10 Expressway बन रहे हैं। ये Expressway आपकी यात्रा को आसान बना देंगे। ये Expressway भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे हैं।

कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे
यह परियोजना (कानपुर लखनऊ Expressway) उत्तर प्रदेश में 63 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कानपुर-लखनऊ Expressway के निर्माण से कानपुर और लखनऊ के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 60 मिनट रह जाएगा।

बेगलुरू-चेन्नई Expressway

बेंगलुरू-चेन्नई Expressway लगभग 262 किलोमीटर लंबा होगा। इससे दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 2 घंटे रह जाएगा। यह Expressway कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे विभिन्न राज्यों को कवर करेगा।

इंदौर-हैदराबाद Expressway

यह Expressway (इंदौर हैदराबाद Expressway) मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना से होकर गुजरेगा। Expressway की कुल लंबाई करीब 525 किलोमीटर बताई जा रही है, जिससे इंदौर और हैदराबाद के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा।

अमृतसर-भटिंडा-जामनगर एक्सप्रेसवे

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

अमृतसर-भटिंडा-जामनगर Expressway अमृतसर से शुरू होकर भटिंडा होते हुए जामनगर पहुंचेगा। इसकी लंबाई करीब 917 किलोमीटर होगी। यह मार्ग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात को कवर करेगा।

सूरत-नासिक-सोलापुर Expressway

यह Expressway सूरत-नासिक-अहमदनगर-सोलापुर (सूरत नासिक अहमदनगर सोलापुर Expressway) के मार्ग से होकर गुजरेगा। रिपोर्ट के अनुसार, इसकी लंबाई 730 किलोमीटर होगी।

दिल्ली-अमृतसर-कटरा Expressway

दिल्ली-अमृतसर-कटरा Expressway कथित तौर पर 669 किलोमीटर लंबा है। इसके निर्माण से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय घटकर मात्र 6 घंटे रह जाएगा। Expressway हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरेगा।

वाराणसी-रांची-कोलकाता Expressway

यह Expressway (वाराणसी रांची कोलकाता Expressway) वाराणसी और कोलकाता को रांची के रास्ते जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, यह एक एक्सेस-कंट्रोल कॉरिडोर होगा और 612 किलोमीटर लंबा होगा। यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से होकर गुजरेगा। पहले वाराणसी से कोलकाता पहुंचने में 15 घंटे लगते थे। अब इसमें केवल 9 घंटे लगेंगे।

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

दिल्ली-देहरादून Expressway

दिल्ली-देहरादून Expressway सहारनपुर से होकर गुजरेगा। यह दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड को कवर करेगा। लगभग 239 किलोमीटर लंबा Expressway यात्रा के समय को 2.5 घंटे कम कर देगा।

हैदराबाद-विशाखापत्तनम Expressway

रिपोर्ट के अनुसार, हैदराबाद विशाखापत्तनम Expressway 222 किलोमीटर लंबा होगा। यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरेगा।

दिल्ली-मुंबई Expressway

भारतमाला परियोजना योजना के तहत यह (दिल्ली मुंबई Expressway) 1,386 किलोमीटर लंबा होगा। इसके बनने के बाद लोग दोनों शहरों के बीच महज 12 घंटे में सफर कर सकेंगे। इसमें दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, दादरा और नगर हवेली और महाराष्ट्र शामिल होंगे।

Back to top button