हरियाणा

हरियाणा में जल्द शुरू होगा ये नया हाईवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा

New Highway: हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि NH-352A पर जल्द ही यातायात शुरू होने वाला है। यह हाइवे मुरथल जीटी रोड से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना होते हुए जींद तक जाता है। इस हाइवे के निर्माण पर करीब 1,380 करोड़ रुपए की लागत आई है।

इस हाइवे के पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि सोनीपत से गोहाना के बीच हाइवे का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद, अप्रैल 2025 में वाहन चालक इस नये हाइवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर तय कर सकेंगे।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

सबसे खास बात यह है कि NH-352A को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट कर दिया गया है, जिससे जींद से दिल्ली जाने का यह अब सबसे छोटा और आसान रास्ता होगा। अभी तक जींद से दिल्ली जाने के लिए लोग गोहाना और सोनीपत होते हुए या फिर रोहतक से बहादुरगढ़ होते हुए दिल्ली जाते थे, लेकिन इस नए हाइवे के चालू होने से यह दूरी कम हो जाएगी।

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button