हरियाणा में जल्द शुरू होगा ये नया हाईवे, इन लोगों को मिलेगा फायदा
हरियाणा वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। NH-352A पर जल्द ही यातायात शुरू होने वाला है। यह हाइवे मुरथल जीटी रोड से शुरू होकर सोनीपत और गोहाना होते हुए जींद तक जाता है। इस हाइवे के निर्माण पर करीब 1,380 करोड़ रुपए की लागत आई है।
हाइवे के पहले चरण में गोहाना से जींद तक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सोनीपत से गोहाना के बीच हाइवे का निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद, अप्रैल 2025 में वाहन चालक इस नए हाइवे पर सोनीपत से जींद तक का सफर तय कर सकेंगे।
इस हाइवे को दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट कर दिया गया है, जिससे जींद से दिल्ली जाने का रास्ता अब सबसे छोटा और आसान होगा। पहले जींद से दिल्ली जाने के लिए लोग गोहाना और सोनीपत या फिर रोहतक से बहादुरगढ़ होकर जाते थे, लेकिन अब इस नए हाइवे के चालू होने से यात्रा की दूरी कम हो जाएगी, जिससे समय की भी बचत होगी।