ताजा समाचारहरियाणा

अलीगढ़ से हरियाणा तक बनेगा नया Highway, आएगी 1361 करोड़ रुपये की लागत

हरियाणा सहित कई राज्यों को कनेक्ट करने के लिए सरकार लगातार हाईवे का निर्माण करने में लगी हुई है। इसी बीच सरकार ने अब एक और नए हाईवे को हरी झंडी दे दी है।

हरियाणा सहित कई राज्यों को कनेक्ट करने के लिए सरकार लगातार हाईवे का निर्माण करने में लगी हुई है। इसी बीच सरकार ने अब एक और नए हाईवे को हरी झंडी दे दी है। आपको बता दें कि अलीगढ़-पलवल हाईवे का निर्माण होली से पहले शुरू होने जा रहा है। इसका फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो चुका है।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़-पलवल हाईवे की लंबाई 72 किलोमीटर होगी। इसके निर्माण में करीब 1361 करोड़ रुपये खर्च आएगा।हरियाणा की सीडीएस इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अलीगढ़-पलवल हाईवे के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जमीन के अधिग्रहण का काम भी तेज हो गया है।

जिन किसानों की जमीन इसमें आ रही है, उनको सरकार द्वारा मोटा मुआवजा दिया जा रहा है। अलीगढ़-पलवल हाईवे के निर्माण का काम होली से पहले शुरू हो जाएगा। इस हाईवे के निर्माण और चौड़ीकरण के लिए कुल 31 गांवों की जमीन ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक इनमें से 18 गांवों को अब तक मुआवजा मिल चुका है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) इस हाईवे की 46 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करेगा। अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा से निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए NHAI कुल 281 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण करेगा। इसमें से करीब 100 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहति की जा चुकी है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 700 किसानों को 100 करोड़ रुपेय मुआवजा दिया जा चुका है। जबकि 280 किसानों को जल्द ही 40 करोड़ रुपये मिलेंगे। 1200 किसानों को मुआवजे की डिमांड भेजी गई है। खैर और जट्टारी में करीब 33 किलोमीटर लंबे बाइपस का निर्माण किया जाएगा।

खैर से अंडला तक 10 किलोमीटर और जट्टारी से आगे तीन किलोमीटर फोरलेन रोड बनेगी। इसके अलावा खैर के ही राजपुर गांव में टोलप्लाजा भी बनेगा।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

एक्सप्रेसवे टप्पल में यमुना एक्सप्रेसवे और पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल के इंटरचेंज से जुड़ेगा। अलीगढ़ से आगरा, मथुरा, दिल्ली एनसीआर, ग्रेटर नोएडा, पलवल, गुरुग्राम तक जाना आसान होगा।

आपको बता दें कि यह खबर सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है। हालांकि, इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है।

Back to top button