uttar pradesh
पोते ने दादी से मांगे पेंशन के पैसे, मना करने पर दादी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या

grandson killed grandmother with ax
सत्यखबर, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पोते ने अपनी दादी को कुल्हाड़ी से काटकर मौत के घाट उतार डाला. जब लड़के के पिता अपनी मां को बचाने के लिए बीच बचाव करने आए तो उसने पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गए. वारदात के अंजाम देने के बाद आरोपी पोता मौके से फरार हो गया.
मामला निगोहा क्षेत्र के करनपुर गांव का है. जानकारी के मुताबिक, पोते ने दादी से उनकी पेंशन के रुपये मांगे थे. लेकिन दादी ने पोते को रुपये देने से इनकार कर दिया. जिससे पोते को गुस्सा आ गया और उसने दादी की बेहरमी से हत्या कर डाली. पिता पर भी हमला किया और मौके से फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी पोते के खिलाफ मामला दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, करनपुर में शीतला देवी अपने बेटे सुरेश कुमार, पोते, पोते की पत्नी और उनके दो बच्चों के साथ रहती थीं. रविवार को पोता अपनी दादी के पास आया और उनसे वृद्धा पेंशन के रुपये मांगने लगा. दादी ने पोते को रुपये देने से इनकार कर दिया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. जिसके बाद पोते ने घर के दूसरे कमरे से कुल्हाड़ी उठाई. फिर दादी के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला करने लगा. उस समय आरोपी के पिता और पत्नी भी वहीं मौजूद थे.grandson killed grandmother with ax
शीतला देवी के बेटे यानि आरोपी के पिता ने उन्हें बचाने की कोशिश की. लेकिन पोते के सिर पर भूत सवार था. उसने पिता पर भी कुल्हाड़ी से हमला करके उन्हें घायल कर दिया. पिता के गिरते ही पोते ने दादी शीतला देवी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. जिससे शीतला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद आरोपी पत्नी और बच्चों को लेकर वहां से फरार हो गया.
आस-पड़ोस के लोगों ने घायल सुरेश को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शीतला देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. डीसीपी साउथ जोन राहुल राज ने बताया कि आरोपी पोते के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, घायल सुरेश का अस्पताल में इलाज जारी है. उनसे भी पूछताछ की जा रही है.grandson killed grandmother with ax