Connect with us

Haryana

हरियाणा: मुस्लिम युवक की मौत के बाद मचा बवाल,जानिए क्यों

Published

on

Uproar after the death of a Muslim boy

सत्य खबर, नूंह ।

हरियाणा के नूंह जिले में गौवंश लेकर जा रहे वारिस नाम के एक शख्स की संदिग्ध मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है। परिजनों ने दावा किया कि गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वारिस की हत्या की है। जबकि पुलिस इस मामले को दबाने के लिए एक्सीडेंट की बात कर रही है।वहीं वारिस की मौत से पहले का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक शख्स वारिस व उसके दोनों साथियों से उनका नाम-पता पूछता हुआ दिख रहा है। तीनों युवक बुरी तरह घबराए हुए हैं। उनके चेहरे पर भी चोट के निशान दिख रहे हैं। वारिस की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भी इंसाफ की मांग की जा रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि यह एक्सीडेंट ही हुआ है, जिसमें इलाज के दौरान युवक की मौत हुई।

नूंह पुलिस का दावा: एक्सीडेंट में वारिस की मौत, उसके साथी घायल
दरअसल, नूंह पुलिस के मुताबिक, टाटा एस टेम्पो तथा सेंट्रो गाड़ी की भिड़ंत खोरी कलां चौकी के अंतर्गत अतीत का मोड़ के समीप हुई। सेंट्रो में नूंह के गांव हुसैनपुर निवासी वारिस, आकेड़ा निवासी शौकीन व रनियाकी निवासी नफीस सवार थे। सड़क हादसे में तीनों घायल हो गए।पुलिस का कहना है कि तीनों युवक इसी सेंट्रो कार में सवार थे, जिसका एक्सीडेंट हुआ।इनमें से हुसैनपुर के रहने वाले वारिस ने सड़क हादसे में लगी चोटों के कारण उपचार के दौरान नल्हड़ स्थित मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। ये तीनों गौवंश लेकर आ रहे थे। लेकिन पुलिस की इस थ्योरी से मृतक के परिजन संतुष्ट नहीं हैं।घटना के विरोध में नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में जुटे लोग।Uproar after the death of a Muslim boy

गौरक्षा दल पर हत्या का आरोप
परिजनों का दावा है कि गौरक्षा दल के सदस्यों ने तीनों की पिटाई की है और इसी पिटाई की वजह से वारिस की जान गई है। बाद में इसे एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई। नूंह के मेडिकल कॉलेज में जुटे परिजन व ग्रामीणों ने कहा कि इस पूरी घटना के दो चश्मदीद गवाह और एक वीडियो भी है, जिससे साफ है कि वारिस की मौत एक्सीडेंट में नहीं, बल्कि उसकी हत्या की गई। हालांकि नूंह पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि ये यहां का माहौल और अमन-चैन खराब करने की कोशिश है।

वीडियो भी आया सामने
वारिस की मौत शनिवार सुबह भिवाड़ी-तावड़ू रोड पर हुई। उसकी मौत के बाद एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वारिस व उसके दोनों दोस्त एक गाड़ी में बैठे हुए है। वीडियो बनाने वाला शख्स तीनों से धमकी भरे लहजे में नाम और उनके गांव का एड्रेस पूछ रहा है। परिजनों का कहना है कि वीडियो बनाने वाला कोई और नहीं, बल्कि गौरक्षा दल के सदस्य है। उनकी पिटाई से ही वारिस की जान गई है। कुछ लोगों ने ट्वीटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस वीडियो को टैग कर कार्रवाई की मांग की है।Uproar after the death of a Muslim boy

मामला एक्सीडेंट का, छाती पर चोट की वजह से मौत : SHO
तावडू के सदर थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने कहा कि ये मामला एक्सीडेंट का है। सेंट्रो गाड़ी ने जिस टेंपो को टक्कर मारी उसके चालक के भी बयान लिए और उसने बताया कि गाड़ी ने उनके टेंपो को टक्कर मारी। गाड़ी वारिस चला रहा था। जिसकी वजह से उसकी चेस्ट पर गंभीर चोट आई और उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया

ALSO READ:

आज का हिंदू पंचांग :जानिए सोमवार को क्या करें क्या ना करें

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *